निफ़्टी क्या है? निफ्टी की गणना कैसे की जाती है?

जैसे कि आप सब जानते हैं निफ़्टी (Nifty) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एक इंडेक्स फण्ड है जिसमे भारत के कई लोग निवेश करते है। आप भी निफ़्टी में निवेश करना चाहते हो तो इस आर्टिकल द्वारा जानेंगे की निफ्टी क्या है, कैसे काम करता,निफ्टी की गणना कैसे की जाती है। 

निफ्टी क्या है? What is Nifty?

जब हम शेयर मार्किट में ट्रेड करते है तब हमे एक निफ़्टी का भी ऑप्शन मिलता है। अभी के समय में निफ़्टी वैल्यू 17,859 पर चल रही है। भारत में 2 इंडेक्स शामिल पहला सेंसेक्स और दूसरा निफ़्टी। 

सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का एक इंडेक्स फण्ड जिसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संचालित किया है। निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एक इंडेक्स फण्ड जिसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संचालित किया है। निफ्टी को निफ़्टी 50 (Nifty) भी कहते है। निफ़्टी इंडेक्स फण्ड में भारत की 50 प्रमुख कम्पनिया शामिल है। इस इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स को सबसे ज्यादा खरीदा और बेचा जाता है।

निफ़्टी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा 1996 में लाया गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1600+ शामिल है। निफ़्टी इंडेक्स में इन सभी कोम्पनिओ को शामिल नहीं करता है। निफ्टी में 12 अलग-अलग सेक्टर की कम्पनिया शामिल है। इन 12 सेक्टर्स में से दूरसंचार (Telecom), सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology), उपभोक्ता सामान (Consumer Goods), धातु (Metals), मनोरंजन और मीडिया (Entertainment and Media), फार्मास्यूटिकल्स(Pharmaceuticals), सीमेंट(Cements), उर्वरक और कीटनाशक (Fertilizers and Pesticides), ऑटोमोबाइल(Automobile), ऊर्जा(Energy) आदि इन सेक्टरों में से 50 कम्पनिया सामिल की गई है।

निफ़्टी में बड़ी संख्या में उप इंडेक्स भी शामिल है, जैसे निफ़्टी बैंक, निफ़्टी आईटी, निफ़्टी फार्मा, निफ़्टी मेटल आदि उप इंडेक्स शामिल है। 

निफ़्टी कैसे काम करता है? How Nifty Works? 

निफ़्टी का मुख्य काम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिस्टेड 50 टॉप कंपनियों के बारे में सुचना देना होता है। निफ्टी इंडेक्स के द्वारा ये पता लगाया जाता हे की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज स्टॉक मार्किट में कैसा परफॉर्म कर रहा है। 

निफ्टी इंडेक्स में जितनी भी कंपनी लिस्टेड है अगर उन कपनियों में अच्छा फायदा हो रहा है तो निफ़्टी के दाम में भी अच्छा फायदा होता है और निफ्टी की प्राइस भी बढ़ जाती है। 

अगर उन कंपनियों नुकसान हो रहा है तो निफ्टी को भी नुकसान होता है। और निफ़्टी की प्राइस भी काम हो जाती है। निफ़्टी इंडेक्स में लिस्टेड कंपनी अच्छा परफॉर्म करती है तो उससे देश की अर्थव्यवस्था (Economy) पर सकारात्मक (Positive) असर पड़ता है। निफ्टी इंडेक्स की कम्पनिया सबसे बड़ी और सबसे हाई लिक्विडिटी बाली कंपनी है। 

निफ़्टी का महत्व (Importance of nifty)

निफ्टी एक विशेष संख्या की तरह है जो दर्शाता है कि भारत की सबसे बड़ी कंपनियां कितनी महत्वपूर्ण और मजबूत हैं। ये कंपनियां उन मजबूत हड्डियों की तरह है जो भारत की अर्थव्यवस्था को सहारा देती हैं और इसे बढ़ाने में मदद करती हैं।

जब भारत में बड़ी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत और बेहतर बनाने में मदद मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये कंपनियां टैक्स के रूप में सरकार को पैसा देती हैं, जिससे देश को मदद मिलती है। लेकिन जब इन कंपनियों को समस्या होती है, तो यह अर्थव्यवस्था को धीमा या उतना अच्छा नहीं बना सकती है। इसलिए कंपनियों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। 

निफ्टी विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न कंपनियों के एक बड़े समूह की तरह है। जब हम निफ्टी को देखते हैं, तो हम जान सकते हैं कि प्रत्येक सेक्टर या कंपनी कितना अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसलिए भारत और अन्य देशों के बहुत से लोग यह समझने के लिए निफ्टी पर ध्यान देते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था कैसी चल रही है। 

निफ्टी को समझने से हमें यह जानने में मदद मिलती है कि पूरा बाजार कैसा चल रहा है और यह उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो यह जानना चाहते हैं कि बाजार किस दिशा में जा रहा है।

निफ़्टी के फायदे (Advantage of NIFTY)

इसके बारे में बहुत सारी अच्छी बातें हैं, लेकिन अगर मैं आपको सब कुछ बताऊं, तो आपके लिए इसे समझना बहुत मुश्किल हो सकता है। तो मैं आपको बस कुछ महत्वपूर्ण अच्छी बातें बताऊंगा। लेकिन आप उनमें से अधिकतर को पहले से ही जानते होंगे क्योंकि हम उनके बारे में पहले ही बात कर चुके हैं। लेकिन आप अभी भी उनके बारे में नीचे पढ़ सकते हैं। 

  • निफ्टी हमें यह समझने में मदद करता है कि कोई कंपनी या कंपनियों का समूह कितना अच्छा काम कर रहा है। इससे हमें समय के साथ उनकी परफॉर्मेंस पर नज़र रखने में भी मदद मिलती है।
  • निफ्टी हमें यह पता लगाने में मदद करता है कि शेयर बाजार में क्या हो रहा है।
  • निफ्टी हमें बताता है कि देश आर्थिक रूप से कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जब निफ्टी का ग्राफ ऊपर जाता है तो इसका मतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतर हो रही है।

निफ्टी की गणना कैसे की जाती है? How is Nifty calculated?

निफ़्टी की गणना के लिए सबसे पहले निफ़्टी में शामिल 50 कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) को निकला जाता है। मार्किट कैपिटलाइजेशन निकलने के लिए कंपनी के कुल शेयर को उस कंपनी के एक शेयर की कीमत के साथ गुना कर दिया जाता है। 

कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन निकालने के बाद फ्री फ्लोट मार्किट कैपिटलाइजेशन निकला जाता है। फ्री फ्लोट मार्किट कैपिटलाइजेशन में उन शेयर को हटाया जाता जो शेयर सरकार या कंपनी प्रमोटर के पास होते है। 

एक कंपनी में कई प्रकार के निवेशक होते है, जिनमे से तो कुछ कम्पनी के ही शेयर होल्डर होते है जिन्हे खरीद और बेच नहीं पाते है यानी की उन शेयर्स की ट्रेडिंग नहीं कर पाते है।

निफ्टी में ट्रेडिंग कैसे करें? How to trade in Nifty?

निफ़्टी में ट्रेड करने के लिए अपना ब्रोकर ऐप में निफ़्टी का चार्ट ओपन करें फिर निफ़्टी की स्ट्राइक प्राइस देखे क्या चल रही हैं। जैसे 18,500 चल रहा है तो ब्रोकर ऐप की वॉचलिस्ट में 18.500 का कॉल (Call) और पुट (Put) ऑप्शन को ऐड करके रखे फिर निफ़्टी का चार्ट देखे अगर निफ़्टी ऊपर जा रहा हे तो कॉल ऑप्शन को लिमिट या मार्किट आर्डर लगाकर ख़रीदे या इसका उल्टा पुट ऑप्शन को बेच भी सकते है। 

अगर निफ़्टी निचे जा रहा हे तो पुट ऑप्शन को लिमिट या मार्किट आर्डर लगाकर ख़रीदे या इसका उल्टा कॉल ऑप्शन को बेच भी सकते है। 

FAQ – Nifty in Hindi

निफ्टी में पैसा कैसे लगाते हैं?

निफ़्टी में पैसे लगाने के लिए आपको निफ़्टी इंडेक्स के मंथली या वीकली कॉन्ट्रैक्ट में पैसे लगाने होंगे। पैसे लगाने के लिए आपको कॉन्ट्रैक्ट के कॉल (Call) या पुट (Put) को खरीदना या बेचना पड़ेगा। 

निफ़्टी के एक लॉट में कितने शेयर होते हैं?

निफ़्टी के एक लॉट में 50 शेयर होते है, क्योकि निफ़्टी इंडेक्स में 50 कम्पनियो के शेयर शामिल होतें हैं। 

क्या निफ्टी 50 में निवेश करना सुरक्षित है?

निफ़्टी में निवेश करना सुरक्षित तो नहीं है पर आप मार्किट की एनालिसिस और अपनी रिस्क रिवॉर्ड को कम करके निफ़्टी में आसान व् सुरक्षित तरीके से निवेश कर सकते है। 

निफ्टी 50 में और बैंक निफ़्टी में क्या अंतर है? 

निफ़्टी और बैंक निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ही इंडेक्स फण्ड जिसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संचालित किया है। निफ़्टी में 50 कम्पनिया है और बैंक निफ़्टी में 12 कम्पनिया शामिल है। 

Satyam Nagar
Satyam Nagar

It's Satyam Nagar. Stock, investment, and banking are my areas of expertise. In addition to investing in stocks, I also write about finance. I have completed my study with B.COM, and I'm currently employed as a professional content analyst and writer across various platforms.

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo