‌PhonePe से कैसे इन्वेस्ट करें | How to Invest from PhonePe in Hindi

अगर आप फोनेपे पर पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो जानें कि कहां औऱ किस तरह आप पैसे लगा सकते हैं ।आप सिम्पल पेमेंट करने की तरह ही कुछ ही स्टेप्स में PhonePe पर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।

‌Phonepe पर आप गोल्ड खरीद सकते हैं,‌ Liquid फंड्स में पैसे लगा सकते हैं।‌ साथ ही Debt Funds में इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PhonePe पर पैसे इन्वेस्ट करे
PhonePe पर पैसे इन्वेस्ट करे

PhonePe अभी आपको 3 स्टेज High Stable Funds, Balanced Funds और High Growth फंड्स में निवेश को सरल बनाता है अब यह आपके धैर्य पर है कि आप किस फण्ड में इन्वेस्टिंग करेंगे। नीचे देखें लिस्ट में किस तरह से कोन कोन सी कंपनी या फंड्स हैं।

PhonePe Mutual Funds में भी इन्वेस्ट करने का मौका देता है, बस अमाउंट Choose कीजिये और Pay कीजिये अपने मुताबिक SIP में।

जैसा कि हमने बताया आप Phonpe से शॉप्पिंग्स भी कर सकते हैं औऱ अलग अलग कंपनी के Vouchers खरीद सकते हैं। Myntra, Flipkart, Big Basket जैसी बड़ी कंपनियों के डिस्काउंट कूपन या Gift Card खरीद कर अच्छी खासी सेविंग्स या कैशबैक पा सकते हैं।
दिए गए स्क्रीनशॉट में जाने कि किस किस कंपनी के Vouchers आप ख़रीद सकते हैं। आप PhonePe से वैक्सीन भी बुक कर सकते हैं।

FAQ

‌PhonePe से कैसे इन्वेस्ट करें?

आप कुछ ही स्टेप्स में PhonePe पर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। Phonepe पर आप गोल्ड खरीद सकते हैं,‌ Liquid फंड्स में पैसे लगा सकते हैं।‌ साथ ही Debt Funds में इन्वेस्ट कर सकते हैं or PhonPe Mutual Funds में भी इन्वेस्ट करने का मौका देता है, बस अमाउंट Choose कीजिये और Pay कीजिये अपने मुताबिक SIP में।
Surendra Verma
Surendra Verma

Hey! I am Surendra Verma. Being an analyst and administrator here on takemetechnically, I write content and handle hosting with co-operation. As a tech guy, I have dreams to make companies and startups to create digital jobs in India and in the world. personally, I want to explore the world along with the Moon and space.

1 Comment
  1. Sir flight se cash back kaise kamaye full prosess

    Leave a reply

    Hindi Paisa
    Logo