वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) क्या है, खाता कहा और कैसे खुलवाए।

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत ही बढ़िया सेविंग स्कीम के बारे में जिसका नाम लगभग सभी लोगों ने सुना ही होगा! आज के इस लेख में हम जानेंगे वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) क्या होती है, इस योजना में कैसे हिस्सा लिया जा सकता है। कैसे वरिष्ठ नागरिक वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) से अच्छा खासे रिटर्न ले सकते हैं। इस लेख में हम वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से संबंधित तमाम चीजों के बारे में जानेंगे।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) क्या है?

भारत सरकार की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)  देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, इस योजना में वरिष्ठ नागरिक एकमुश्त राशि जमा करके उस पर एक निश्चित दर से हर तिमाही में ब्याज प्राप्त करता है। इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को कर में छूट के साथ आय भी प्राप्त हो जाती है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में हिस्सा लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक को एससीएसएस खाता खुलवाना होता है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सेवानिवृत्ति के बाद लाभ पहुंचाना है। भारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक इस योजना में व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से हिस्सा ले सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) के लिए पत्रता 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में हिस्सा लेने के लिए निम्न बिंदु को पूर्ण करना आवश्यक हैं

  • व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • 55 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारी भी हिस्सा ले सकते हैं। मगर, उन्हें सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के अंदर ही इस योजना में निवेश करना होगा।
  • 50 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी भी हिस्सा ले सकते हैं। मगर, उन्हें सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के अंदर ही इस योजना में निवेश करना होगा।
  • एससीएसएस खाता व्यक्तिगत रूप से तो खुल जाता है, परंतु संयुक्त रूप से सिर्फ पत्नी के साथ ही खोला जा सकता है। संयुक्त रूप से खाता खुलवाने के लिए किसी एक को 60 वर्ष का होना अनिवार्य है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश राशि की सीमा

वरिष्ठ नागरिक योजना में व्यक्ति न्यूनतम ₹1000 से निवेश कर सकता है। इस योजना में अधिकतम 3000000 रुपए तक ही जमा किया जा सकता है। जब एससीएसएस खाता खोला जाता है, तभी ही राशि जमा करनी होती हैं।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की परिपक्वता 

एससीएसएस खाता की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष की होती हैं। जिसे पूर्ण हो जाने के उपरांत व्यक्ति चाहे तो 3 और वर्षो के लिए बढ़ा सकता है। अगर व्यक्ति की मृत्यु परिपक्वता अवधि के दौरान हो जाती है तो एससीएसएस खाते को बंद करके उसके नॉमिनी को  उस माह तक के ब्याज के साथ दे दी जाती हैं।

एससीएसएस खाते को समय से पहले बंद करने पर

अगर व्यक्ति समय से पहले एससीएसएस खाता बंद करवाना है तो उसे पेनाल्टी देना होगा। एससीएसएस खाता खुलवाना के एक साल तक खाते को बंद नहीं किया जा सकता है। वही अगर व्यक्ति खाता खुलवाने की तरीका के अनुसार 1 वर्ष से 3 वर्ष के बीच में बंद करवाता है तो उसे 2% की पेनल्टी देनी होगी। वही अगर व्यक्ति खाता खुलवाने की तरीका के अनुसार 3 वर्ष के बाद बंद करवाता है तो उसे 1% की पेनल्टी देनी होगी।

एससीएसएस खाते पर ब्याज दर

SCSS खाते पर वर्तमान में 8.20% की ब्याज दर लागू है। यह ब्याज दर 01 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक लागू रहेगी। SCSS खाते में ब्याज का भुगतान हर तिमाही में किया जाता है। जिस दिन भी आप SCSS खाता खुलवाते हो उस दिन जो भी ब्याज दर होगी वह ब्याज दर से आपको पूरे 5 वर्ष तक ब्याज मिलता रहेगा चाहे बाद में ब्याज दर कम या ज्यादा हों।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की विशेषताएं

  • यह योजना भारत सरकार की है, जो हमारी निवेश राशि को पूर्णता सुरक्षित बनाती हैं ।
  • एससीएसएस खाते पर सरकार द्वारा निश्चित ब्याज दर से हर तिमाही में ब्याज का भुगतान किया जाता है।
  • एससीएसएस खाते में नॉमिनी फैसिलिटी भी दी जाती है जिसे आप खाता खोलते समय या खाता खोलने के उपरांत भी नियुक्त कर सकते हैं।
  • एससीएसएस खाते को आप व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से भी खुलवा सकते हैं, मगर इसमें संयुक्त रूप में सिर्फ पत्नी को ही लिया जा सकता है।
  • एससीएसएस खाते को आप कभी भी एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरण करवा सकते हो।
  • भारतीय कर अधिनियम 1961 की धारा 80C के अंतर्गत ₹150000 रुपए तक की आयकर में छूट मिल जाती हैं।

SCSS खाता खोलने के लिए दस्तावेज 

खाता खुलवाने के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज निम्न हैं 

  • आवेदक के दो रंगीन फोटो
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं को मार्कशीट

एससीएसएस खाता खुलवाने की प्रक्रिया

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना मुख्यता डाक घर की है। जिसे आप देश के किसी भी डाकघर में खुलवा सकते है। लेकिन शासन ने अब देश के कुछ बैंक को भी इस योजना के लिए अधिकृत कर दिया हैं। अधिकृत  बैंक की किसी भी शाखा में जाकर भी आप एससीएसएस खाता खुलवाने के लिए आवेदन कर सकता है। वही कुछ बैंक एससीएसएस खाता खोलने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग या उनके बैंकिंग आप पर भी सुविधा प्रदान करती हैं। डाकघर में ऑनलाइन एससीएसएस खाता खुलवाने की सुविधा वर्तमान में नही है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQ)

क्या अप्रैल 2023 में SCSS ब्याज दर बढ़ेगी?

जी हां 1 अप्रैल 2023 से SCSS खातों की ब्याज दर 8.20% हो गई है 

SCSS में कितना जमा कर सकते हैं?

एससीएएस खाते में न्यूनतम ₹1000 रुपए जमा कर सकते है वही इसकी अधिकतम सीमा ₹3000000 रुपए तक ही हैं।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए कौन सी योजना सबसे अच्छी है?

आज के समय में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) ही वरिष्ट नागरिकों के लिए सर्वश्रेष्ट बचत योजान है जो 8.20% की दर से ब्याज देते हैं।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo