HDFC Bank Q4 Results: बैंक ने जारी किए अंतिम तिमाही के परिणाम, 19 रुपये के लाभांश देने की करी घोषणा !

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आपको पता ही है अभी शेयर बाजार में सभी कंपनियों के चौथे व अंतिम तिमाही के परिणाम घोषणा का सिलसिला चल रहा है। अभी हाल ही में प्राइवेट बैंक सेक्टर की दिग्गज एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) ने जनवरी – मार्च 2023 तिमाही के परिणाम घोषित किए गए हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे एचडीएफसी बैंक द्वारा पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कितना मुनाफा हुआ? एचडीएफसी बैंक ने कितना लाभांश घोषित किया?  चलिए आज हम एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के अकोड़े को डिकोड करते हैं!

एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK)

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की स्थापना अगस्त 1994 में मुंबई हुई थीं, मगर एचडीएफसी बैंक ने जनवरी 1995 में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य  करना शुरू किया था। आज एचडीएफसी बैंक संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक हैं। वही एचडीएफसी बैंक भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर बाजार पूंजीकरण (Market capitalisation) के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। एचडीएफसी बैंक बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं।

एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) की बैलेंस शीट को ध्यान से देखा जाए तो साफ नजर आता है, कि बैंक मुख्यतः व्यक्तिगत ऋण पर विशेष ध्यान देती है। आम जनता हो बाटा गए ऋण की रिकवरी आ ही जाती हैं। हमने यस बैंक (Yes Bank) को देखा ही जो आज के समय दिवालिया हो गया है क्योंकि वो मुख्यता कॉर्पोरेट ऋण और बिजनेस ऋण ही देता था। एचडीएफसी बैंक आज के समय तरह तरह के बैंकिंग उत्पाद पर काम कर रहा है जिस वजह से निरंतर बढ़ता ही जा रहा है।

एचडीएफसी बैंक Q4 के परिणाम की प्रमुख बातें

  • एचडीएफसी बैंक का कुल राजस्व 43,960.40 करोड़ रुपए से बढ़कर मार्च 2023 पर 57,158.80 करोड़ रुपए हो गया है।
  • एचडीएफसी बैंक का परिचालन लाभ 9,334.10 करोड़ रुपए से बढ़कर 10,351.30 करोड़ रुपए हो गया है।
  • एचडीएफसी बैंक ने मार्च 2023 पर 4,148.70 करोड़ रुपए का टैक्स भरा हैं, जो मार्च 2022 के मुकाबले 933.78 करोड़ रुपए ज्यादा है।
  • एचडीएफसी बैंक की अग्रिम राशि  पिछले वर्ष की तुलना में 16.9% की वृद्धि दर्शाता है, जो बढ़कर 16,00,586 करोड़ रुपये रही। अग्रिम राशि में ज्यादातर हिस्सा कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए रखा गया था।
  • एचडीएफसी बैंक में व्यक्तिगत ऋणो में भी बढ़ोतरी नजर आई हैं, जो मार्च 2023 पर 1,71,676 करोड़ रुपये हो गए हैं।
  • एचडीएफसी बैंक के ऋणदाता की जमा राशि में भी साल दर साल पर 20.8% की वार्षिक वृद्धि हुई है। मार्च 2022 पर जमा राशि 15,59,217 करोड़ रुपये थी जो इस साल बढ़कर 18,83,395 करोड़ रुपये हो गई हैं।
  • एचडीएफसी बैंक की  अर्निंग पर शेयर (EPS) में भी बढ़ोतरी देखी गई है जो मार्च 2022 पर 18.14 से बढ़ कर 21.60 हो गई है।
  • एचडीएफसी बैंक का कालातीत (NPA) में पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखी गयी। बैंक का एनपीए 1.17% से घट कर 1.12% हो गया है।

एचडीएफसी बैंक (Hdfc Bank) की शुद्ध आय

एचडीएफसी बैंक को मार्च 2023 पर पिछले साल के मुकाबले शुद्ध आय में  2151.30 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। यानी एचडीएफसी बैंक को शुद्ध आय में तकरीबन 20.60% की वृद्धि हुई है।

एचडीएफसी बैंक की शुद्ध आय पिछले के मुकाबले निम्न हैं:-

मार्च 2022 परमार्च 2023 परसाल दर साल पर वृद्धि
10,443.20 करोड़ रुपये12,594.50 करोड़ रुपये20.60%
Net income of hdfc bank

एचडीएफसी बैंक लाभांश (Dividend) 

एचडीएफसी बैंक अपने शेयर होल्डर्स को ₹19 रुपए प्रति शेयर लाभांश (Dividend) देने की घोषणा की हैं, जिसकी रिकॉर्डिंग 16 मई 2023 रखी गई है।

एचडीएफसी बैंक नेटवर्क 

मार्च 2023 पर एचडीएफसी बैंक की कुल 7821 शाखाएं हैं, जो कि मार्च 2022 की तुलना में 23% अधिक है। एचडीएफसी बैंक की इन शाखाओं में लगभग 170000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

वहीं अगर बात की जाए ग्राहक आधार पर एचडीएफसी बैंक के विस्तार की तो बैंक ने मार्च 2023 पर पिछले साल के मुकाबले 17% की बढ़ोतरी करते हुए लगभग 83 मिलियन ग्राहक बना लिए हैं।

FAQ- HDFC Bank Q4 Results

एचडीएफसी बैंक के रिजल्ट कैसे रहे हैं?

पिछले साल के मुकाबले एचडीएफसी बैंक को शुद्ध आय में तकरीबन 20.60% की वृद्धि हुई हैं। एचडीएफसी बैंक को मार्च 2023 पर 12,594.50 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

एचडीएफसी बैंक का प्रमोटर कौन है?

आदित्य पूरी एचडीएफसी बैंक के प्रमोटर व मालिक हैं।

Q4FY2023 में एचडीएफसी बैंक ने कितना लाभांश (Dividend) देने की घोषणा की?

एचडीएफसी बैंक में अपने शेयर होल्डर्स को ₹19 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषण की हैं।

Q4FY2023 पर एचडीएफसी का EPS कितना रहा है?

एचडीएफसी बैंक का EPS मार्च 2023 पर 18.14 से बढ़ कर 21.60 हो गई हैं।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo