Postpe क्या है or 10 लाख तक का क्रेडिट kese le

Bharatpe लाया है Buy Now, Pay Later की सुविधा। अब postpe से 10 लाख तक का क्रेडिट और pay करें अगले महीने बिना किसी ब्याज के।

Postpe (De dena aaram se)

डिजिटल इंडिया स्कीम जिसके तहत कई कंपनियां जैसे कि, फोनेपे, paytm, gpay इत्यादि कंपनियों ने कैशलेस इंडिया के सपने को साकार बनाने में देश मे क्रांति ला दी।

वहीं अब bharatpe लेके आया है पोस्टपे! अब postpe से आप कभी भी कहीं भी 10 लाख तक का क्रेडिट ले सकते हैं वो भी बिना किसी ब्याज के। यह अपनी तरह का नया कांसेप्ट है जो हर किसी वर्ग के व्यक्ति को ये आज़ादी देता है कि वह पैसे कम होने या न होने की स्थिति में आपको तुरंत पेमेंट करने की सुविधा देता है बिना किसी डॉक्यूमेंट, पूछताछ व शर्त के। बस आपको अगले महीने पैसा चुकाना होगा।

पोस्टपे कार्ड पर मिलेंगे ये 3 विकल्प

यूजर हर जगह QR कोड, कार्ड मशीन और ऑनलाइन तरीके से क्रेडिट का उपयोग कर भुगतान कर पाएंगे. और इस क्रेडिट को यूजर आसानी से EMI में बदल पाएंगे. वहीं buy now pay later के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने पर मर्चेंट की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Postpe डाउनलोड करें।

Postpe से आप आज खरीददारी करके अगले महीने पेमेंट कर सकते हैं। पोस्टपे डाऊनलोड करने के लिए आप अपने play store पर जाकर postpe search कीजिये और डाऊनलोड कीजिये या postpe पर क्लिक करके भी इसे direct डाउनलोड कर पाएंगे।

Postpe से ऐसे करें भुगतान

सबसे पहले postpe पर रजिस्टर करके अब इस ऐप के माध्यम से QR कोड को स्कैन करें और क्रेडिट का इस्तेमाल कर भुगतान करें. इतना ही नहीं आप पोस्टपे कार्ड के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं. क्योकि postpe आपको कार्ड भी प्रोवाइड कराता है।

आइये जानें postpe की ख़ासियत

फिनटेक कंपनी BharatPe ने आज के स्मार्ट ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए postpe इज़ाद किया है जो मुफ्त 10 लाख तक का क्रेडिट देता है और इससे पेमेंट करने पे कोई एक्स्ट्रा फीस नही देनी होती । इसमें ग्राहक
‌ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदारी कर सकते हैं 

‌बस आपको इस app से qr code scan करना होगा और आपके 10 लाख में से आप use कर पाएंगे। ‌इसके कार्ड से offline या POS मशीन के अलावा E COMMERCE वेबसाइट पर भी आसानी से पेमेंट किया जा सकेगा। ‌आप अपने क्रेडिट को EMI के माध्यम से चुका पाएंगे। ‌कार्ड से पेमेंट करने पे कैशबैक आफर भी मिलेंगे। ‌इसमें कोई भी वार्षिक शुल्क नही होगा।

FAQ

postpe me credit limit ky he ?

postpe 10 लाख तक का क्रेडिट देता है जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन यूज़ कर सकते हैं
Surendra Verma
Surendra Verma

Hey! I am Surendra Verma. Being an analyst and administrator here on takemetechnically, I write content and handle hosting with co-operation. As a tech guy, I have dreams to make companies and startups to create digital jobs in India and in the world. personally, I want to explore the world along with the Moon and space.

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo