PhonePe से बाइक इन्सुरेंस कैसे लें?

जैसे कि आप सब जानते हैं किसी भी Bike का Insurance होना आज के समय कितना जरूरी है, अगर आप बिना Insurance के बाइक चलते हो तो आपको चालान भी देना पड़ सकता है। जैसे की आप जानते हैं PhonePe एक UPI (Unified Payments Interface) एप्लीकेशन जिस के द्वारा आप पैसे सेंड कर सकते हैं। रिचार्ज कर सकते हैं। बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। और कई तरह की ऑनलाइन प्रक्रियाओं को कर सकते हैं। अब हम इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे की PhonePe ऐप से बाइक Insurance कैसे लिया जा सकता हे।

आइये जाने PhonePe से बाइक इंसुरेन्स कैसे अप्लाई करें:-

बाइक Insurance लेने के लिए आपको PhonePe ऐप को ओपन करना होगा। यदि आपके पास यह ऐप नहीं है तो आप प्ले स्टोर की सहायता से इसे डाउनलोड कर लीजिए। और इस ऐप्प पर बैंक अकाउंट ऐड करके UPI (Unified Payments Interface) ID बना ले। 

इस तरह से हमारे द्वारा बताई गई स्टेप्स बाई स्टेप्स से आप आसानी से बाइक इन्सुरेंस ले सकते हे। 

PhonePe se in 8 step me insurence le
PhonePe से बाइक इंश्योरेंस कैसे लें? इसके बारे में जाने के लिए निचे बताई गई Steps को फॉलो करके आप आसानी से Phonepe Se बाइक इंश्योरेंस कर पाओगे। 
PhonePe ऐप खोलें
BIKE के बाइक के आइकॉन (LOGO) को ढूंढे

PhonePe App Open करें
BIKE के LOGO पर क्लिक करे
अब सबसे पहले आपको बाइक का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कीजिए।

BIKE के LOGO पर क्लिक करे
अपनी BIKE के NUMBER डालें
जैसे ही आप क्लिक करके अंदर आएंगे आपको बाइक के नम्बर डालने का ऑप्शन दिखेगा। जैसे कि दिए स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है। नम्बर डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कीजिए।

अपनी BIKE के NUMBER डालें
अपनी BIKE का मॉडल NUMBER चुने
अब आपको अपनी बाइक का मॉडल नंबर चुनकर क्लिक करना होगा। जैसे मेरी बाइक है Ex:- Honda CBF Stunner (125 CC)

अपनी BIKE का मॉडल NUMBER चुने
VIEW QUOTES पर क्लिक करें
आपको अपनी बाइक की रजिस्ट्रेशन डेट को डालकर और पॉलिसी एक्सपायरी की जानकारी डालकर VIEW QUOTES पर क्लिक करें।

VIEW QUOTES पर क्लिक करें
अपने लिए बेस्ट बाइक इन्सुरेंस चुने
अब आपको बाइक इन्सुरेंस करने बाली कई कंपनी के प्लान दिखाई दे रहे होंगे जिसमें आपके के हिसाब से प्लान चुनकर चयन करें।

अपने लिए बेस्ट बाइक इन्सुरेंस चुने
बाइक की Provide डिटेल्स को भरें
अब आपको बाइक के चेचिस नम्बर और इंजन नम्बर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करे

बाइक की Provide डिटेल्स को भरें
BUY PLAN पर क्लिक करें
आपके सामने एक अंतिम पेज ओपन हो गया होगा जहां नीचे आपको बाइक इंश्योरेंस का अमाउंट दिखाई दे रहा होगा जिसके बाद पास BUY PLAN पर क्लिक करके इसका पेमेंट कर दीजिए।

BUY PLAN पर क्लिक करें
अब पेमेंट जमा करे
अब आपके PhonePe से के पेमेंट पर पहुंच गए होंगे जहां आपको UPI या अन्य पेमेंट मेथड के अनुसार आप PhonePe पर अपना Pay पर क्लिक करके PhonePe के माध्यम से अपनी बाइक का इंश्योरेंस करा पाओगे।

अब पेमेंट जमा करे

Satyam Nagar
Satyam Nagar

It's Satyam Nagar. Stock, investment, and banking are my areas of expertise. In addition to investing in stocks, I also write about finance. I have completed my study with B.COM, and I'm currently employed as a professional content analyst and writer across various platforms.

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo