Lifetime Free Credit Card in India

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में हर व्यक्ति डिजिटल पेमेंट को लेकर अग्रसर हो गया है। आज हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास भी कम से कम एक क्रेडिट कार्ड (Credit card) अवश्य हो ताकि जब भी धन की आवश्यकता हो तो वह व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड से अपनी जरूरत को पूरा कर सके। जैसा कि हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था कि कैसे बैंक और वित्तीय संस्था आपको क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपने मोबाइल बिल, बिजली बिल, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे भुगतान आप बढ़ी ही आसानी से कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड इसलिए लोगो को पसंद है क्योंकि हमारे अकाउंट में पैसे नहीं होने के बाबजूद भी क्रेडिट कार्ड से हम हमारे बिल के भुगतान कर पाते है साथ ही हमे हमारे बिल भुगतान पर कैशबैक और रिवार्ड प्वाइंट भी मिल जाते हैं।

आपको क्रेडिट कार्ड जब बैंक और वित्तीय संस्था के द्वारा जारी किया जाता है, तो उसपर कई तरह के शुल्क लगती है। जिसमे वार्षिक शुल्क (Annual Fee) और ज्वाइनिंग शुल्क (Joining Fee) के अलावा भी कई ओर चार्ज होते है। अगर आप ढूंढ रहे है ऐसे क्रेडिट कार्ड जिसमे में आपको कोई भी चार्ज भी देना पड़े तो आप के लिए ये पोस्ट कारगर साबित होगा। क्योंकि आज हम लाए है Lifetime Free Credit Card मतलब फ्री क्रेडिट कार्ड जिसमे आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

Table of Contents

सर्वश्रेष्ठ लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Best Lifetime Free Credit Cards in India)

 क्रेडिट कार्ड धारक को वार्षिक शुल्क (Annual Fee) और ज्वाइनिंग शुल्क (Joining Fee) देना पड़ता है अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को, वही कुछ क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता छूट के मानदंड देती है जिसमे यादि आप एक निश्चित समय सीमा में उनके द्वारा निर्धारित साख सीमा का इस्तमाल कर लेते हैं तो वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता हैं।

 वही आजकल बाजार में दूसरा विकल्प भी उपलब्ध है, जिसमे आपको अपने क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी वार्षिक शुल्क (Annual Fee) और ज्वाइनिंग शुल्क (Joining Fee) नहीं देना पड़ेगा। भारत में बहुत से लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड आ गए है जो ग्राहक से कोई वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क नहीं लेता है। ऐसे क्रेडिट कार्ड मुफ्त में दिए जाते ही साथ में बहुत सारे ऑफर और रिवार्ड भी प्रदान किए जाते है। आइए जानते सर्वश्रेष्ठ लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड :-

अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ( Amazon pay icici credit card)

अमेजन पे एप ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिल कर ये क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया हैं। अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको अमेजन का ग्राहक होना जरूरी है। इस कार्ड के लिए कोई वार्षिक और ज्वाइनिंग शुल्क नहीं हैं। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना जरूरी है। यह क्रेडिट कार्ड विशेष करके उन लोगो के लिए बहुत बढ़िया है जो अमेजन प्लेटफार्म से ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा तर करते है। क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड से अमेजन पर भुगतान करने पर कैशबैक मिल जाता है, वो कैशबैक सीधे आपके अमेजन पे बैलेंस में आ जाता है।

अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लाभ ( Benefits of Amazon pay icici credit card)

  • Amazon prime ग्राहक को विशेष 5% कैशबैक मिलता इस क्रेडिट कार्ड से अमेजन प्लेटफार्म पर शॉपिंग या बिल भुगतान करने पर, वही अन्य ग्राहक को 2% कैशबैक मिलता हैं।
  • Amazon के भारत में लगभग 3000 से ज्यादा पार्टनर रेस्तरां में आपको इस क्रेडिट कार्ड से बिल भुगतान पर 15% तक की छूट मिल जाती हैं।
  • अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से आपको फ्यूल सरचार्ज पर भी 1% की छूट मिल जाती हैं ।
  • इस क्रेडिट कार्ड से अमेजन प्लेटफार्म के बाहर भी भुगतान किया जा सकते हैं। जिसमे भी आपको लगभग 1% से 2% तक कैशबैक मिल जाता हैं।

एक्सिस माय जोन क्रेडिट कार्ड (Axis my zone credit card)

Axis bank के द्वारा एक्सिस माय जोन क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है जिसकी सालाना फी ₹500 रुपए थी परंतु अभी एक्सिस बैंक अपने ऑफर के माध्यम से इस क्रेडिट कार्ड को फ्री में दे रहा है बिना किसी वार्षिक और ज्वाइनिंग शुल्क लिए। इस क्रेडिट कार्ड को आप एक्सिस बैंक या उनकी वेबसाइट पर आवेदन दे कर भी ले सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते ही जिन्हे आप एक्सिस बैंक की वेबसाइट से रिडीम कर सकते है।

एक्सिस माय जोन क्रेडिट कार्ड के लाभ ( Benefits of Axis my zone credit card)

  • आपको Paytm पर इस क्रेडिट कार्ड से हर माह में दूसरी मूवी टिकट खरीदने पर ₹200 रुपए तक की छूट मिलती है।
  • एक्सिस माय जोन क्रेडिट कार्ड लेने पर आप को SonyLiv ऐप का एक साल का सब्सक्रिप्शन जिसकी कीमत ₹999 रुपए है, वो फ्री में मिल जाता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड से आपको हवाई अड्डे पर हर तिमाही में एक बार फ्री में एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिल जाता हैं।
  • क्रेडिट कार्ड से हर ₹200 के भुगतान पर 4 EDGE रिवॉर्ड प्वाइंट मिल जाते हैं जिसे आप EDGE रिवॉर्ड स्टोर पर जाकर रिडीम कर सकते हैं।
  • एक्सिस माय जोन क्रेडिट कार्ड से फ्यूल फिलिंग पर 1% सरचार्ज की छूट मिल जाती हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Idfc first select credit card)

Idfc bank के द्वारा वैसे तो बहुत सारे लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जैसे आईडीएफसी मिल्लेना, आईडीएफसी वाऊ आदि पर हमें आईडीएफसी फर्स्ट सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड इन सब में सबसे बेहतर लगा है। इस क्रेडिट कार्ड पर कोई वार्षिक और ज्वाइनिंग शुल्क नहीं हैं। इस क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड के लाभ (Benefits of Idfc first select credit card)

  • इस क्रेडिट कार्ड से एटीएम से निकासी राशि पर  48 दिन तक कोई ब्याज नहीं देना होता हैं।
  • Paytm पर इस क्रेडिट कार्ड से हर माह में दूसरी मूवी टिकट खरीदने पर ₹250 रुपए तक की छूट मिल जाती है।
  • आईडीएफसी बैंक के 1500 से ज्यादा पार्टनर रेस्तरां है जहां बिल भुगतान पर 20% तक की छूट मिल जाती हैं।
  • आपको इस क्रेडिट कार्ड पर 5 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुघर्टना बीमा कवर मिल जाता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको हर तिमाही में चार बार घरेलू एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस मिल जाता हैं, साथ ही हर तिमाही में चार बार रेलवे लाउंज का एक्सेस भी फ्री में मिल जाता हैं।

पीएनबी रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (PNB Rupay Platinum credit card)

पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा पीएनबी रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता हैं। जिसे आप पंजाब नेशनल बैंक या उनकी वेबसाइट से आवेदन करके ले सकते हैं। वैसे तो इस क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस ₹500 रुपए है पर हर तिमाही में किसी भी राशि का इस क्रेडिट कार्ड से एक लेन देन पूरा कर लेने पर यह क्रेडिट कार्ड फ्री हो जाता हैं। इसलिए हमने इसे अपने पोस्ट में रखा हैं।

पीएनबी रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ (बेनिफिट्स of PNB Rupay Platinum credit card)

  • इस क्रेडिट कार्ड के पहले लेन देन पर सीधे 300+ रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाते हैं ।
  • पीएनबी रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड में आपको कंप्लीमेंट्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का लाउंज एक्सेस मिलता है जो ओर किसी भी फ्री क्रेडिट में नही मिलता हैं।
  • पीएनबी बैंक के 300 से ज्यादा मर्चेंट है और ढेर सारे मर्चेंट रेस्तरां है जहा आपको विशेष छूट मिल जाती हैं।

एचएसबीसी वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (HSBC Visa Platinum Credit Card)

एचएसबीसी वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कोई भी वार्षिक और ज्वाइनिंग फीस नहीं देना होगी। यह क्रेडिट कार्ड को कई विशेष ऑफर और रिवार्ड देता है। अगर आपका एचएसबीसी वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड खो जाता है, तब 24 घंटे के अंदर आप रिपोर्ट करते है तो उस क्रेडिट कार्ड से होने वाले लेन देन की जिमेदारी आपकी नहीं होगी।

एचएसबीसी वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ (Benefits of HSBC Visa Platinum Credit Card)

  • इस क्रेडिट कार्ड से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाउंज में 3 कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस या 3 एयरडाइन मिलता हैं।
  • BookMyShow पर इस क्रेडिट कार्ड से हर माह में दूसरी मूवी टिकट खरीदने पर ₹250 रुपए तक की छूट मिल जाती है।
  • Tata CLiQ पर इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान पर 15% तक की छूट मिल जाती हैं।
  • एचएसबीसी वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड से 2500 रुपए का लेन देन कर लेने से Amazon voucher ( ₹500 रुपए का) और Swiggy voucher (₹250 रुपए का) मिल जाता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड से प्रति 150 रु. के खर्च  करने पर 2 रिवॉर्ड प्वॉइंट प्राप्त होते है। जिन्हे आप उनकी स्टोर से  रीडिम कर सकते हैं।

FAQ (पूछे जाने वाले प्रश्न)

क्या लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड सच में फ्री है?

जी हां, लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कोई भी वार्षिक और ज्वाइनिंग फीस नहीं लेते हैं।

सबसे सस्ता क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

सबसे सस्ते क्रेडिट कार्ड की सूची में अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट सिलेक्ट कार्ड और एचएसबीसी वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड इसमें सबसे ऊपर आते हैं।

क्या रेगेलिया क्रेडिट कार्ड फ्री है?

एचडीएफसी बैंक का रेगेलिया क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस ₹2500 + जीएसटी देय है, साथ ही ₹2500 + जीएसटी ज्वाइनिंग फीस भी देना होगा।
Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo