HDFC Freedom Credit Card कैसे बनवाये, जानिए HDFC Freedom Credit Card लाभ और विशेषताएं।

नमस्कार दोस्तों, हम जब भी ऑनलाइन खरीदारी करते है, तो हमे देखने को मिलता कि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर हमें कई तरह के ऑफर और रिवार्ड मिल जाते हैं। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड (HDFC CREDIT CARD) दूसरी क्रेडिट कार्ड कंपनी के मुकाबले अपने ग्राहकों को ज्यादा कैशबैक और रिवॉर्ड देती है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने कई तरह के क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिए है, एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC Freedom Credit Card) उन्हीं में से एक हैं।

आज के इस लेख में हम बात करने एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC Freedom Credit Card) के बारे में, जानेंगे इस क्रेडिट कार्ड के फायदे और विशेषताएं। इस क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली सभी फीस और शुल्क के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड क्या है?

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) हमारे देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, जो अपने ग्राहकों को उनकी आवश्यकता अनुसार तरह- तरह के क्रेडिट कार्ड प्रदान करती हैं। एचडीएफसी बैंक के एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC Freedom Credit Card) के माध्यम से किए हर एक भुगतान पर रिवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से आप अपने खाने का बिल, रेल – बस का किराया, ऑनलाइन शॉपिंग आदि का भुगतान कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक के एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC Freedom Credit Card) से ग्राहक को उसके जन्मदिन के दिन किए गए खर्च पर अतिरिक्त रिवार्ड प्वाइंट के साथ आकर्षक उपहार मिलते हैं। 

साथ ही पढ़ें-

भारत के सर्वश्रेष्ठ लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड 

आप कैसे अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ावा सकते हैं।

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ

एचडीएफसी बैंक के एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के उपयोग करने से आपको ढेर सारे आकर्षक उपहार मिल जाते है, जिसके इस्तेमाल करने से आप अपने पैसे बचा सकते हैं। यह हम जानेंगे एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के विभिन्न ऑफर के बारे में बिंदुवार :-

  1. एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC freedom Credit Card) से प्रत्येक ₹150 रुपए के भुगतान पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है। आपको अलग से  500 रिवार्ड प्वाइंट भी मिल जाते है, जब भी आप अपने एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड की नवीनीकरण फीस देते हैं।
  2. एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC freedom Credit Card) से एक वर्ष के अंदर 90000 रुपए या अधिक के खर्च करने पर आकर्षक उपहार वाउचर भी मिल जाते हैं।
  3. एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC freedom Credit Card) से बिग बास्केट (Big Basket), स्विगी (Swiggy), बुक माय शो (BookMyShow), ओयो (Oyo) और उबर (Uber) पर भुगतान करने पर आपको 10 गुना रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं।
  4. एचडीएफसी बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट में खाने के भुगतान पर 15% तक की अतिरिक्त छूट मिल जाती हैं।
  5. एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC freedom Credit Card) से एक वर्ष में 50000 रुपए से अधिक खर्च कर लेने पर सालाना लगने वाला शुल्क से छूट मिल जाती हैं।
  6. एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC Freedom Credit Card) से भारत के किसी भी पेट्रोल पंप से पेट्रोल या डीजल खरीदने पर 1% की छूट मिल जाती हैं।
  7. जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी (Zero lost card liability) :- अगर आपका एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड कहीं गुम हो जाता है, इस स्थिति में आप बैंक को 24 घंटे के अंदर सूचना दे देते हैं तो उस क्रेडिट कार्ड से होने वाले किसी भी लेनदेन की देयत ग्राहक की नहीं होती हैं। 
  8. एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC freedom Credit Card) से खरीदारी करने के बाद आपको इसके बिल भरने के लिए 50 दिन मिल जाते हैं, समय पर बिल जमा करने से इस बीच में किए गए खर्च के पैसे पर कोई ब्याज देय नहीं होता है।
  9. एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC freedom Credit Card) में परिक्रामी क्रेडिट (Revolving credit) की सुविधा मिल जाती हैं। मामूली ब्याज दर पर इस क्रेडिट कार्ड में परिक्रामी क्रेडिट (Revolving credit) किया जा सकता है।
  10. एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC freedom Credit Card) से आप संपर्क रहित भुगतान (contactless payment) भी कर सकते हैं। अभी भारत में कार्ड से सिर्फ ₹5000 रुपए तक ही संपर्क रहित भुगतान किया जा सकता है।

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC Freedom Credit Card) बनवाने के लिए आपको अपने दस्तावेज एचडीएफसी (HDFC Bank) में जमा करना होते हैं। एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC Freedom Credit Card) आवेदन करने लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज जमा करना होता है।

पहचान प्रमाण पत्र (इनमे से कोई एक)-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • बैंक पासबुक
  • फोटो

निवास प्रमाण पत्र (इनमे से कोई एक)- 

  • मूल निवास पत्र
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • टेलीफोन बिल

आय प्रमाण पत्र-

  • अगर आप वेतन भोगी है तो आप नवीनतम वेतन पर्ची देना होगा।
  • स्वरोजगार व्यक्ति को पिछले 2 से 3 साल की आईटीआर जमा करना होती हैं।

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए योग्यता

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC Freedom Credit Card) आवेदन करते समय आपको कुछ आवश्यक जानकारी देना होती हैं, जो कि निम्न है :-

वेतनभोगी व्यक्ति (Salaried person)-

  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आय कम से कम ₹15000 रुपए होना चाहिए।

स्व नियोजित व्यक्ति (Self Employed Person)-

  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक को अपने पिछले दो से तीन वर्ष की ITR की जानकारी देनी होगी।

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड शुल्क 

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड पर भी कुछ शुल्क देना होता है। जिस प्रकार दूसरे क्रेडिट कार्ड पर फीस और शुल्क लगाए जाते हैं, उसी प्रकार जो कि निम्न है :-

विवरण शुल्क
Joining fee₹500 रुपए 
Annual fee (वार्षिक शुल्क)₹500 रुपए
Rental fee (किराया लेन देन 5 मार्च 2023 से लागू1%
Overlimit usage (सीमा से अधिक राशि का आहरण)ओवर-लिमिट राशि पर 2.50% (न्यूनतम 550 रुपये)
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड शुल्क 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

 क्या एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड फ्री है?

नहीं, एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लिए ₹500 रुपए वार्षिक शुल्क देना होता हैं।

क्या हम एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं?

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड की कुल सीमा के 40% तक की सीमा का नगद आहरण किया जा सकता हैं।

एचडीएफसी फ्रीडम कार्ड की सीमा कैसे बढ़ा सकता हूं?

एचडीएफसी फ्रीडम कार्ड की सीमा बढ़ने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है।

 

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo