FD credit card क्या हैं? कैसे ले FD पर क्रेडिट कार्ड? Credit card against Fixed Deposit

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में क्रेडिट कार्ड (credit card) दुनियाभर में लोकप्रिय है, हर किसी को क्रेडिट कार्ड चाहिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड से व्यक्ति तत्काल अपने धन की आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके व्यक्ति बड़ी आसानी से खर्च कर सकता है। बैंक और वित्तीय संस्था सभी लोगो को क्रेडिट कार्ड नहीं देती है। आवेदक की आय में कमी और सिबिल स्कोर में कमी होने के कारण बैंक और वित्तीय संस्था क्रेडिट कार्ड देने से मना कर देते हैं ।

इस लेख में, हम बताएंगे कैसे कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड ले सकता है जिसको बैंक और वित्तीय संस्था ने कार्ड देने से मना कर दिया हो। हम यह फिक्स्ड डिपॉजिट के विरुद्ध क्रेडिट कार्ड क्या होता है? फिक्स्ड डिपॉजिट के विरुद्ध क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है? हम यह आपके फिक्स्ड डिपॉजिट के विरुद्ध क्रेडिट कार्ड के बारे में सारी जरूरत की जानकारी देंगे।

क्रेडिट कार्ड क्या होते है और कितने तरह के होते हैं जानने के लिए यहां क्लिक करे।

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले क्रेडिट कार्ड क्या है?

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले क्रेडिट कार्ड (credit card against fixed deposit) को ही सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कहते हैं। सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए बैंक और वित्तीय संस्था ग्राहक से फिक्स डिपाजिट जमा कराती है। अगर इसे सरल भाषा में समझे तो बैंक आपसे एक सावधि जमा(Fixed deposit) करवाकर उसे गिरवी रखकर आपको क्रेडिट कार्ड जारी करती है।

यह उन ग्राहकों के लिए बहुत ही बढ़िया विकल्प है क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जिन्हे बैंक और वित्तीय संस्था उनकी अपर्याप्त आय, क्रेडिट इतिहास की कमी और कम सिबिल स्कोर(cibil score) होने के चलते क्रेडिट कार्ड देने से मना कर देती हैं।

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ग्राहक को बैंक या वित्तीय संस्था में आवेदन करते समय सावधि जमा राशि निर्दिष्ट करते हैं । FD खाते की राशि के अनुसार ही आपको क्रेडिट कार्ड की कुल साख सीमा जारी की जाती हैं। ज्यादातर बैंक और वित्तीय संस्था FD राशि की 80% से 85% तक की राशि क्रेडिट कार्ड लिमिट प्रदान करती हैं। इसका मतलब आपको जितनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट चाहिए उसके अनुरूप ही आप FD कराए जितनी ज्यादा राशि की FD होगी उतनी आपके क्रेडिट कार्ड की साख सीमा होगी।

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है?

बैंक और वित्तीय संस्था में FD खाता खोलते समय आपको क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन करना होता है। सावधि जमा पर क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए बैंक आपसे कोई आय प्रमाण नहीं मांगेगी। जिस किसी व्यक्ति का कोई क्रेडिट इतिहास नही है वो भी इस क्रेडिट कार्ड के जरिए अपनी क्रेडिट हिस्ट्री को सशक्त कर सकते हैं।

सावधि जमा(Fixed deposit) को क्रेडिट कार्ड के विरुद्ध सुरक्षा निधि के रूप में कराया जाता है, ताकि जब कोई ग्राहक क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान नहीं कर पाए तो FD को तोड़ कर क्रेडिट कार्ड के बिल राशि को जमा कर लिया जाता है। जब आप FD पर क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो बैंक और वित्तीय संस्था को FD तोड़ कर क्रेडिट कार्ड बिल जमा करने का अधिकार दे देते हैं।

जब भी आपको अपनी FD राशि वापस चाहिए हो तब आपको क्रेडिट कार्ड जमा करना होगा उसके उपरांत ही आपका सावधि खाता बंद हो जाएगा।

सावधि जमा पर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

FD (Fixed deposit) पर क्रेडिट कार्ड लेना बहुत ही आसान है, आपको अपनी संबंधित वित्तीय संस्था या बैंक में सबसे पहले फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खुलवाना होगा उसके बाद आपको उस एफडी के ऊपर क्रेडिट कार्ड लेना है, इसके लिए अपनी संबंधित संस्था को आवेदन करना होगा। जैसे ही आपका सावधि जमा खाता खुल जाएगा या सक्रिय हो जाएगा उसके तुरंत बाद आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा।

यदि आपके पास बैंक में पहले से ही सावधि जमा खाता है, तो आपको उस फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड चाहिए इसके लिए आवेदन पत्र देना होगा। उसके उपरांत आपको अपने पहले से मौजूदा FD के ऊपर क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। ये सब प्रक्रिया आप चाहे तो बैंक और वित्तीय संस्था की वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं ।

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

  • फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले क्रेडिट कार्ड लेने के लिए न्यूनतम सावधि जमा राशि बस ₹10000 रुपए से शुरू हो जाती हैं।
  • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की साख सीमा ज्यादातर FD राशि के 80% से 85% तक जारी की जाती है। आपको जितनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट चाहिए उतनी ले सकते है बस उस हिसाब से FD करनी होगी ।
  • इस क्रेडिट को कार्ड लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है सिर्फ FD करवा कर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होता है।
  • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड में भी रिवार्ड और कैशबैक ऑफर मिलते हैं। सिक्योर्ड क्रेडिट पर मिलने वाले प्वाइंट को रिडीम किया जा सकता हैं।
  • आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए जो FD करनी होती है उसपर भी आपको एक निश्चित ब्याज दर से ब्याज मिलता हैं । FD ज्यादा समय तक के लिए भी नही करनी होती न्यूनतम छ माह हैं, उसके बाद जब तक आपको वो क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना हो तब तक उस FD को जारी रखना होगा।

सावधि जमा के विरुद्ध क्रेडिट कार्ड होने के लाभ

  • ये क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए बहुत ही बढ़िया विकल्प हैं। जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होती मतलब जिन लोगो का क्रेडिट स्कोर बहुत ही कम होता है। इस क्रेडिट कार्ड को बड़े ही आसानी से ले सकते हैं । इस क्रेडिट कार्ड को देने के लिए बैंक इन लोगो मना कर पाएगी।
  • क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बैंक और वित्तीय संस्था ग्राहक से आय प्रमाण पत्र मांगती है उसके उपरांत ही क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं। मगर सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए कोई आय प्रमाण की जरूरत नहीं होती बस आपको FD करानी होगी।
  • ऐसे लोगो जिनका सिबिल स्कोर बहुत कम है, उन्हे अपना सिबिल स्कोर अच्छा करना है ताकि वो लोग भविष्य में लोन जैसे कार लोन, हाउस लोन, पर्सनल लोन आदि ले पाए उनके लिए सिक्योर क्रेडिट कार्ड बहुत ही अच्छा विकल्प हैं। इसके जरिए वो लोगो अपना सिबिल स्कोर में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

भारत में सर्वश्रेष्ठ लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड। जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले में क्रेडिट कार्ड पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न: क्या फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले क्रेडिट कार्ड लेना अच्छा है?

उत्तर: जी हां, एफडी के ऊपर ब्याज भी मिल जाता है और साथ ही क्रेडिट कार्ड भी मिल जाता हैं। मगर इन क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम होती है।

प्रश्न:क्या मैं FD के बदले अपने क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ा सकता हूं?

उत्तर: जी हां, उसके लिए आपको अपनी FD की जमा को बढ़ाना होगा उसके उपरांत आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ जाएगी।

प्रश्न:क्या मुझे फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?

उत्तर: जी हां बिल्कुल बस आपको एचडीएफसी बैंक में FD खुलवा कर क्रेडिट कार्ड के आवेदन करना होगा ।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo