Amazon Pay ICICI Bank Credit card को कैसे ले, जानें इसके लाभ और विशेषताए।

नमस्कार मेरे प्रिय दोस्तों, आज हम बात करने अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (Amazon pay icici credit card) के बारे में करने जा रहे है, आज कल अमेज़न शॉपिंग ऐप हमारे यहां बहुचर्चित है। हर व्यक्ति जो ऑनलाइन शॉपिंग करता रहता है, वो अमेज़न(Amazon) से कभी न कभी खरीदारी तो करता ही होगा। आज हम ऐसे ही लोगों के लिए फायदे की बात लाए हैं, अमेज़न क्रेडिट कार्ड (Amazon Credit card) से अमेजन ऐप (Amazon App) या वेबसाइट पर शॉपिंग करने से आप अपने पैसे बचा सकते हैं।

आज के हमारे इस लेख में हम जानेंगे अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (Amazon pay icici credit card) क्या है? कैसे आप अमेजन क्रेडिट कार्ड (Amazon credit) ले सकते हैं? यही नहीं हम आपको बताएंगे कैसे आप icici amazon pay credit card से पैसे बचाने के साथ साथ पैसे कमा भी सकते हो। इस आर्टिकल को में आपको अमेजन क्रेडिट कार्ड (Amazon credit card ) के बारे में पूर्ण जानकारी मिल जायेगी।

कैसे आप अपने क्रेडिट कार्ड से भी पैसे कमा सकते हो जानने के लिए यह क्लिक करें।

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है?

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Bank Credit Card ) को जारी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) द्वारा अमेजन (Amazon) के साथ मिलकर किया गया है। ये क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड मतलब आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी जॉइनिंग और वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है। अमेजन ऐप या वेबसाइट पर खरीदारी करते समय अमेजन क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको तरह तरह के ऑफर तो मिल जाते ही है, साथ ही अमेजन क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर आपको रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक भी मिल जाते हैं।

अमेजन क्रेडिट कार्ड से आप अमेजन ऐप के अलावा और भी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दूसरे सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है। जब भी आप अमेजन ऐप और वेबसाइट पर इस क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको एक निश्चित दर से कैशबैक मिलता है। जो आपके अमेजन पे में आ जाता है, जिसे आप दोबारा खरीदारी या बिल भुगतान के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अमेजन आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे

अमेजन क्रेडिट कार्ड पर आपको ढेर सारे फायदे मिल जाते हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने पैसे बचा सकते हैं। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण लाभ को बिंदुवार जानते हैं जो निम्न हैं

  • अमेजन क्रेडिट कार्ड का सबसे मुख्य लाभ ये है कि इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कोई भी वार्षिक और जॉइनिंग फीस नहीं लगती है। ये क्रेडिट कार्ड पूर्णता लाइफ टाइम फ्री है।
  • अमेजन ऐप या वेबसाइट पर जब भी आप खरीदारी करें अमेजन क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको एक निश्चित दर से कैशबैक मिलता है। अगर आप अमेजन के प्राइम मेंबर हैं तो आपको 5% कैशबैक मिलेगा वही नॉन प्राइम मेंबर के 3% कैशबैक मिलता है।
  • अमेजन ऐप पर आपको बिल भुगतान जैसे मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, गैस बिल, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल इत्यादि भरने पर भी 2% दर से कैशबैक मिल जाता है।
  • अमेजन के जो भी पार्टनर प्लेटफार्म है उन्हें भी भुगतान करने पर आपको 2% दर से कैशबैक मिलता है।
  • अमेजन क्रेडिट कार्ड (Amazon credit card) से डीजल या पेट्रोल भरवाने पर भी आपको 1% कैशबैक मिल जाता है।
  • अमेजन क्रेडिट कार्ड से ₹3000 रुपए से ऊपर के भुगतान को आप ईएमआई (EMI) में परिवर्तन कर सकते हैं।
  • अमेजन क्रेडिट कार्ड से कैशबैक कमाने के कोई सीमा नहीं है। इस क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट और कैशबैक आप असीमित अर्न कर सकते हैं।

अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट बनाने के लिए योग्यता

अमेजन क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको अमेजन द्वारा मांगी गई कुछ जानकारियों को पूर्णता भारना होता है, उसके उपरांत आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है। अमेजन पे क्रेडिट कार्ड लेने के लिए मुख्यतः निम्न योग्य बिंदु है

  • अमेजन क्रेडिट कार्ड आवेदन करने वाला अगर वेतन भोगी है तो उसकी मासिक आय लगभग ₹15000 रुपए होना चाहिए।
  • आवेदक भारत निवासी होने के साथ उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होना चाहिए।
  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा साथ ही आपको आपके क्रेडिट स्कोर(Credit score) के अनुसार आपको क्रेडिट लिमिट (Credit limit) मिल जायेगी।

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अमेजन क्रेडिट कार्ड (Amazon Credit card) लेने के लिए आपको भी वही दस्तावेज जमा करना होते है जो आप बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिया देते है। अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको मुख्यतः निम्न दस्तावेजों की जरूरत होती है

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • वेतन भोगी हो तो अपनी सैलरी स्लिप देना होगा।
  • पिछले तीन माह का बैंक स्टेटमेंट।
  • वीडियो केवाईसी (Video KYC) करवाना अनिवार्य होता हैं।

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क

अमेजन क्रेडिट कार्ड (Amazon credit card) वैसे तो लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है परंतु इस क्रेडिट कार्ड में भी दूसरे क्रेडिट कार्ड की तरह कई शुल्क लगाए जाते हैं। अमेजन क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क नीचे दी गई तालिका में सूचीबद्ध हैं। 

विवरणशुल्क
Joining feeकोई शुल्क नहीं 
Annual fee (वार्षिक शुल्क)कोई शुल्क नहीं
Rental fee (किराया लेन देन 5 मार्च 2023 से लागू)1%
Overlimit usage (सीमा से अधिक राशि का आहरण)ओवर-लिमिट राशि पर 2.50% (न्यूनतम 550 रुपये)
Overdue Penalty or Late Payment Fees (अतिदेय जुर्माना या देर से भुगतान करने पर शुल्क)₹100 रुपए से कम होने पर शून्य,₹101 से ₹500 रुपए होने पर ₹100 चार्ज देय होंगे,₹501 से ₹5000 रुपए होने पर ₹500 चार्ज देय होंगे,₹5001 से ₹10000 रुपए होने पर ₹750 चार्ज देय होंगे,₹10001 से ₹25000 रुपए होने पर ₹900 चार्ज देय होंगे,₹25001 से ₹50000 रुपए होने पर ₹1000 चार्ज देय होंगे,
₹50000 रुपए से अधिक होने पर ₹1200 चार्ज देय होंगे,
डुप्लीकेट स्टेटमेंट  (3 महीने से अधिक)₹100 रुपए देय होगे
डुप्लीकेट कार्ड बदलने का शुल्क₹100 रुपए देय होगे
नकद अग्रिम – लेनदेन शुल्कअग्रिम राशि पर 2.50%, न्यूनतम 500 रुपये के अधीन
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Charges

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

क्या मैं आईसीआईसीआई अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकता हूँ?

जी हां, एटीएम के माध्यम से Amazon Credit card से आप नगद कैश निकाल सकते है परंतु उस पर अतिरिक्त शुल्क देय होता है।

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड के लिए कौन पात्र है?

अमेजन क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए साथ ही आपको अच्छा खासा सिबिल स्कोर हो तो बड़ी ही आसानी से ये क्रेडिट कार्ड के लिए आप पत्र हो जाते हैं।

मैं अमेज़न क्रेडिट कार्ड से कितना कैश निकाल सकता हूं?

आपके अमेजन क्रेडिट कार्ड की साख सीमा के 5% तक की राशि को आप नगद एटीएम से निकल सकते हैं।

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड कैशबैक कब क्रेडिट किया जाएगा?

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड के मासिक बिल आ जाने के 2 दिन के अंदर आपको आपकी कैशबैक राशि Amazon pay wallet में आ जाती हैं।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo