SIP क्या है? (SIP के बारे में सारी इनफार्मेशन जाने)

हम इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे की SIP के मूल तत्व क्या हे, तो बहुत ही आम व सरल भांषा जानने के लिए पढ़ें।

SIP का मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता हे, SIP एक ऐसा प्लान होता जिसमे हर महीने आप एक रकम डालते हे | SIP एक निवेश योजना है, जिसमें छोटी-छोटी राशि से निवेश किया जा सकता है। इस योजना के जरिए Stock Market , Mutual Fund और GOLD ETF में आसानी से निवेश किया जा सकता है।

SIP कैसे काम करता है

जैसे की हम जानते हैं SIP द्वारा Stock Market, Mutual Fund और GOLD ETF में आसानी से निवेश किया जा सकता है, ओर इसके माध्यम से आप जो SIP में जमा करेंगे वो रकम फण्ड मैनेजर Mutual Fund में डालेगा उस पर जो तारीख लिखी होगी उस दिन आपके बैंक अकाउंट से पैसा निकल जायेगा। उदाहरण के लिए किसी कंपनी के Mutual Fund का NAV 100 रूपए हे, अगर हम इस कंपनी के Mutual Fund में 1000 रूपए का Invest करे तो कंपनी का 10 Unit Invester को मिल जायेगा | अगर इसे एक साल तक hold करके छोड़ दिया जाये और एक साल बाद इसका NAV 200 रूपए हो जाये, तब Invester 1000 रुपए फायदा हो जायेगा।

पैसे बचने के लिए SIP सबसे अच्छा रास्ता हे, इसमें investers को किसी तरह का बोझ नहीं रहता हे। अपनी Income के हिसाब से Invest करके के अच्छा Return हासिल किया जा सकता हे |

Top SIP Plans in Detail

  1. Quant small cap fund यह एक equity oriented small cap mutual fund हे, Quant small cap fund ने पिछले 5 सालो में invsters को 24.67% return दिया हे। इस Mutual Fund का NAV 155.55 रूपए का चल रहा हे और इसकी market value 2.580 crore की हे। इस Mutual Fund में आप 1000 रूपए महीने की SIP से शुरू कर सकते हे।
  2. Quant infrastructure fund यह एक equity sectoral fund हे, Quant infrastructure fund ने पिछले 5 सालो ने Investers को 22.71% Return दिया हे। इस Mutual Fund का NAV 26.17 रूपए चल रहा हे और इसकी Market Value 827 Crore की हे, Mutual Fund में आप 1000 रूपए महीने की SIP से शुरू कर सकते हे।
  3. Canara robeco small cap fund यह एक equity small cap fund हे, Canara robeco small cap fund पिछले 3 सालो ने Investers को41.30% Return दिया हे। इस Mutual Fund का NAV 26.91 रूपए चल रहा हे और इसकी Market Value 4.376 Crore की हे, Mutual Fund में आप 1000 रूपए महीने की SIP से शुरू कर सकते हे।
  4. ICICI prudential commodities fund यह एक equity sectoral fund हे, ICICI prudential commodities fund ने पिछले 3 सालो ने Investers को 42.19% Return दिया हे। इस Mutual Fund का NAV 29.35 रूपए चल रहा हे और इसकी Market Value 738 Crore की हे, Mutual Fund में आप 100 रूपए महीने की SIP से शुरू कर सकते हे।
  5. Bank of india small cap fund यह एक equity small cap fund हे, Bank of india small cap fund ने पिछले 3 सालो ने Investers को 40.87% Return दिया हे। इस Mutual Fund का NAV 29.27 रूपए चल रहा हे और इसकी Market Value 406 Crore की हे, Mutual Fund में आप 1000 रूपए महीने की SIP से शुरू कर सकते हे।

SIP कहां से शुरू करना चाहिए

SIP शुरू करने का काफी सिम्पल रास्ता हे SIP में आप दो तरीके से इन्वेस्ट कर सकते हे पहला Regular Plan और दूसरा Direct Plan इन दोनों तरीको में आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हे।

Regular Plan

में इन्वेस्ट करने के लिए आपको कई Application मिल जाएँगी आप किसी App से SIP शुरू करना चाहते हो तो आपको डिमैट एकाउंट खुलवाना होगा। और आपके वेरिफिकेशन के बाद आप भी रजिस्टर यूजर बनकर SIP शुरू कर पाएंगे जैसे Groww या ET Money कई सारे Application पर एकाउंट बनाकर SIP शुरू कर पाएंगे। यह कुछ बेस्ट और पॉपुलर Application हैं।

  • Groww
  • Coin by Zerodha
  • Paytm Money
  • ET Money
  • Kuvera

Direct Plan

में इन्वेस्ट करने के लिए आपको कई Fund house वेबसाइट मिल जाएँगी आप किसी Fund house की Wepsites से SIP शुरू करना चाहते हो तो आपको उस Wepsite यूजर ID बनाना होगा ID बनाने के बाद उस में इन्वेस्ट कर पाएंगे जैसे SBI Mutual Fund या ICICI Prundential Mutual Fund कई सारे Fund House पर एकाउंट बनाकर SIP शुरू कर पाएंगे। यह कुछ बेस्ट और पॉपुलर Fund House हैं।

  • SBI Mutual Fund
  • ICICI Prundential Mutual Fund
  • HDFC Mutual Fund
  • UTI Asset Management Mutual Fund
  • L&T Mutual Fund
  • Birla Sun Life Mutual Fund
Satyam Nagar
Satyam Nagar

It's Satyam Nagar. Stock, investment, and banking are my areas of expertise. In addition to investing in stocks, I also write about finance. I have completed my study with B.COM, and I'm currently employed as a professional content analyst and writer across various platforms.

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo