11 सर्वश्रेष्ठ लघु व्यवसाय विचार | 11 Best Small Business ideas in Hindi India 2022

Hello dosto आज के समय मे business या व्यापार पहले जैसा आम नही रह गया है। अब आपके पास रिसोर्सेज हैं और बहुत ही Broad Reach है या एक लोकल भाषा मे कहें तो 3D तरीके हैं अपने आपको या अपने आईडिया को सेल करने के। चलिए जानते हैं Small business Ideas जिन्हें या तो 0 इन्वेस्टमेंट या एकदम छोटे इन्वेस्टमेंट से आप दिन के हजारों और महीने में लाखों कमा सकते हैं।

बसबचाहिए- मेहनत लगन और Consistency

मॉर्केटिंग पर खासा ध्यान देना होगा। पुराने तरीके से आप मॉर्केटिंग नही कर सकते जैसे कि, चैराहे पर पम्पलेट, दीवार पेंटिंग या अखबार में इश्तिहार। ये सब एकदम पुराने औऱ बड़े हुए पके हुए तरीके हैं अब जमाना है सोशल मीडिया का। और जैसा कि आप जानते हैं। सोशल मीडिया पर चाचा ताऊ से लेके नानी बुआ और छोटे बच्चे भी शामिल है। हर वर्ग का व्यक्ति, हर उम्र का यूजर है जिन्हें आप टारगेट कर सकते हैं।

और नीचे बताए आइडियाज को फ़ॉलो करके आप एक बहुत अच्छी शुरुआत कर पाएंगे। बस आप किसी पार्टनर के साथ करना चाहते हैं उसका चुनाव अच्छे से करें। और चाहे तो इन्हे अपने दोस्त, या परिवार में से किसी की मदद के साथ कर सकते हैं।

ध्यान रहे कस्टमर रेटेंशन बहुत जरूरी है। अगर एक भी पॉज़िटिव रिव्यु आपको मिला तो 1 से 10 कस्टमर बनाये जा सकते हैं। इसलिए whatsap, इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक या यूट्यूब के माध्यम से भी आप अपने प्रोडक्ट को दिखाकर उन्हें सेल कर सकते हैं। पहले लोकल लोगो को सेल करें ताकि आपके पास ऑनलाइन जाने के लिए एक कस्टमर बेस पहले से ही हो।

तो ये हैं कुछ चुनिंदा business ideas जिन्हें आप फॉलो करके कहीं से भी शुरू कर सकते हैं।

1. होम मेड फ़ूड

सबसे पहले आपको ये स्टार्टअप बिल्ड करने के लिए आसपास या अपने लोकल के लोगो जो किसी फैक्ट्री या किसी कंपनी में कार्यरत हैं उनसे मिलना होगा। और ऐसी जगह पर कई Outsiders होते हैं जो कि किसी गांव, या दूर शहर से आये हुए लोग जो घर का खाना खाना चाहते हैं पर उन्हें लोकल में ऐसा खाना नही मिल पाता । और यहां एक मौका बन जाता है।

इसलिए किसी एक प्रोग्राम में या पहले कुछ लोगो को फ्री में सर्विसेज देकर इसके बारे में बताया जा सकता है और फिर आप होम मेड फ़ूड की मॉर्केटिंग करके कस्टमर बना कर डिलीवरी कर सकते हैं औऱ अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसे आप चाहे तो Swiggy, Zomato, Foodondoor या और भी ऑनलाइन कंपनी पर ऑनबोर्ड हो कर सर्विस दे सकते हैं।

और अपना खुद का प्लेटफार्म जैसे App या वेबसाइट और Google My Business पर रेजिस्टर हो कर लोगो तक पहुँच बना सकते हैं।

आपको बस मॉर्केटिंग पर अच्छा ध्यान देना होगा। Whatsapp, Instagram जैसे social media platform पर स्टोरी डाल कर खुद के प्रोडक्ट की आसान और फ्री में एडवरटाइजिंग कर सकते हैं। हालांकि पेड सर्विसेज से भी आप अपने शहर के लोगो तक टारगेट Ad कर सकते हैं।

2. डिलीवरी बिज़नेस

शहर के अंदर ही एक डिलीवरी कंपनी खोल सकते हैं जो सिटी से सिटी में ही मतलब आपके शहर से बाहर नहीं बल्कि अपने शहर मे ही सर्विस दे। शहर के दुकानदार, wholesaler, और शहर के अलग अलग प्रकार के व्यापारी से संपर्क साध कर उनके प्रोडक्ट को एक जगह से शहर में दूसरी जगह या कस्टमर तक पहुँच सकते हैं।

आप इसे 2 लोगो के साथ खुद शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में बस आपको अपनी पहुँच बनानी होगी धीरे धीरे आपको और लोगों की जरूरत लगेगी जिन्हें आप per day के हिसाब से काम दे सकते हैं और खुद अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप रेस्टॉरेंट कैफ़े या फ़ूड शॉप से भी संपर्क कर सकते हैं।

3. रेंटल सर्विसेज

आजकल रेंटल सर्विसेज बहुत पॉपुलर है। आप घर और car ही नही बल्कि स्कूटर, Camera, laptop, Bike, mini truck, clothes ओर dresses इस तरह के moveable objects को रेंट पर दे सकते हैं। और यह बड़े शहरों ही नही बल्कि आजकल कस्बों में भी चलन में हैं।

आप चाहे तो इलेक्ट्रिक टूल्स, गार्डेनिंग टूल्स, और घर बनाने में काम आने वाली छोटी मशीन जैसे टूल्स को भी रेंट पर दे सकते हैं। और अगर आपके समान जैसे की bike, scooter, और जो भी rental आइटम हों में कोई accident या खराबी करने पर पूरी फीस या उसकी रिपेयर के पैसे लेने का रेंट देते समय एक कॉन्ट्रेक्ट साइन करा सकते इस तरह आपको आपको सिक्योरिटी मिल जाती है।

4. वेजिटेबल डिलीवरी

अब ये बड़े शहरों में ही नही बल्कि टियर 2 और टियर 3 Cities में भी गया है। जी हाँ अब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने लोकल शहर के लोगो तक सब्जियां व फल पहुंचा सकते हैं। बस कॉल, online या किसी भी प्रकार से आर्डर लेकर
आप एक दिन पहले ही बल्क में सब्जी खरीद कर प्रोसेस कर सकते हैं।

अपने क्लाइंट से लिये आर्डर हर कस्टमर के हिसाब से उन्हें वाश करके, प्रोसेस करके (चॉप) करके पैक करके डिलीवर कर सकते हैं। इन्हें अच्छे दाम पर बेच सकते हैं। और बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

अगर आपके पास 500 कस्टमर हैं और प्रति कस्टमर 25 से 30 रुपये आपको मुनाफे के रूप में मिलते हैं तो 12000 से 15000 रुपये कमा सकते हैं। आप हफ्ते में 2 दिन सब्जी डिलीवर करके बहुत अच्छा मार्जिन बना सकते हैं।

5. इंडोर प्लांट्स

Indore plantation आजकल एक बहुत ट्रेंड में रहने वाला टॉपिक या कहें कि business है। हर कोई अपने घर को या घर के किसी एक हिस्से को ग्रीनरी या प्रकृति के हिसाब से सजाता है ताकि वे प्रकृति से जुड़ाव महसूस कर सके।

आप चाहें तो लोकल लेवल पर काम शुरू कर सकते हैं। पहले अपने घर से शरुआत करें। हालांकि यह business आमतौर पर nature के लिए passion रखने वाले लोगो के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। क्योंकि उतना समय वही दे पाएंगे।

आजकल बहुत सारे लोग On-line वेबसाइट्स पर इन्हें सेल् करते हैं। आप खुद प्लांट्स को उगा कर, उन्हें तैयार करके सेल कर सकते हैं।

साथ ही आप इसका एक अलग हि मोडल बनाकर business Grow कर सकते हैं। आप गैलरी में, या घर की बरामदे में प्लांट्स का डेकोरेशन करने का business या एक तरह से सर्विस देकर पैसा कमा सकते हो और साथ ही उन प्लांट्स को लगाने के हँगेर्स, पॉट्स और सभी टाइप के गार्डेनिंग टूल्स भी कस्टमर्स को प्रोवाइड करा सकते हैं।

6. ऑर्गेनिक फ़ूड या हेल्दी फूड्स

Organic Good या Healthy Food जैसे कि प्रोटीन फूड्स, नेचुरल प्रोटीन फ़ूड लेबल के साथ प्रोसेस किये गए स्प्राउट्स की आप एक पर्टिकुलर शॉप पर सेलिंग कर सकते हैं।

प्रोटीन आइटम जो कि आपके हाथों से तैयार हुए हो को आप जिम या एक मॉडर्न सोसाइटी में सेल कर सकते हो। आप अपने टेस्ट को इसमें दे सकते हैं। अलग अलग प्रकार के स्प्राउट्स आप सेल कर सकते हैं। यह व्यापार आप छोटे लेवल से शुरू कर सकते हैं।

जैसे कि जिम के बाहर, ग्राउंड के बाहर या एक रिच सोसाइटी के बाहर आप बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। ध्यान रहे स्प्राउट्स सिर्फ एक या दो प्रकार के नही कई प्रकार के होते हैं।
1:- स्प्राउट्स
2:- फ्रूट्स मिक्सचर

7. सिलाई

सिलाई आज के समय मे कोई नया तो नही परंतु ये हमेशा से ही एक अच्छा और बड़ा मौका हो सकता है। आप चाहे तो फुल टाइम सिलाई या पुराने कपड़ों की सिलाई या कटे फटे कपड़ो से नए नए चीजें बनाकर उन्हें बेच सकते हैं।

कम इन्वेस्टमेंट में आप अपना खर्च चला सकते हैं। बस मॉर्केटिंग का ध्यान रखें। पुराने तरिको को भूल कर नए व डिजिटल तरीके अपनाये।
1:- पुराने कपड़ों से नई चीज बनाना।
2:- नए कपड़ो की सिलाई।
3:- रफू, या फाल बनाने का काम।
4:- सजावट के सामान।

8. गिफ्ट्स हैंपर

गिफ्ट हैंपर एक ऐसा Business बन सकता है जो सिर्फ़ लोकल में नही, बल्कि ऑनलाइन भी बहुत अधिक फैल सकता है। आप 300 से लेके 1500 रुपये तक के गिफ्ट हैंपर खूबसूरत पैकिंग के साथ कर सकते हैं।

आप hand made गिफ्ट हैंपर तैय्यार करके इनका एडवरटाइजमेंट व्हाट्सएप्प, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साइट से कर सकते हैं और यकीन मानिए आप ऑनलाइन मैसेज के द्वारा भी आर्डर ले पाएंगे।

घर से शुरुआत करके गिफ्ट को तैयार करके बेच सकते हैं। और एक सिंगल व्यक्ति भी इसे grow कर पाएंगे।
1:- Different items of package
2:- Fruits package hamper
3:- Dry fruits hamper
4:- Unique item hamper
5:- Multiple chocolates hamper

9. इंडोर डेकोरेशन

Indore decoration या फिर कह सकते हैं interior decoration । इंटीरियर डेकोरेशन एक ट्रेंडी Business है। हर कोई आजकल अपने घर को बहुत अच्छे से सजाना चाहता है।

आप हर प्रकार के डेकोरेशन कर सकते हैं। चाहें तो आप अलग अलग जगह या ऑनलाइन इसे सीख सकते हैं। फिर आप सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं। क्रिसमस डेकोरेशन, न्यू ईयर डेकोरेशन, बर्थडे डेकोरेशन और सालगिरह से लेके सभी प्रकार के डेकोरेशन कर सकते हैं।

जैसे कई बार Theme के हिसाब से आप चाहें डेकोरेशन करा सकते हैं। जैसे एक इवेंट प्लानर करता है ठीक उसी प्रकार आप अपनी सर्विस दे सकते हैं।
1:- Interior Decoration
2:- Plant Decoration
3:- Theme Decoration
4:- Party or anniversary decoration etc.

10. वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी

यह लोकल में सबसे पॉपुलर Business है। आपको अगर फोटोग्राफी करने में मजा आता है या कहें कि आपका passion है तो यह आपके लिए है।

आप फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी से पैसे कमा सकते हैं और यकीन मानिए इसमें अगर आप क्वालिटी प्रोवाइड कराते हैं तो आप बहुत ज्यादा मार्जिन के साथ पैसे कमा सकते हैं।

आप अपनी मॉर्केटिंग करते रहें। फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सअप पर एडवरटाइजिंग करते रहे और आप लोकल में मॉडल्स का फ्री में फ़ोटो शूट कर सकते हैं और इस तरह से क्रेडिट लेकर ही मॉर्केटिंग कर पाएंगे।

11. फाइवर (Fiverr)

Fiverr एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो “गिग्स” के रूप में अपनी सर्विसेज प्रदान करता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां फ्रीलांसर पूरी दुनिया में खरीदारों को अपनी डिजिटल सर्विसेज को लिस्ट करके और अपनी Gigs को प्रदर्शित कर सकते हैं।

Fiverr एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको कई मौके देता है। अगर आपको वीडियो एडिटिंग करना पसंद है तो आप वीडियो एडिटिंग करके अपनी सेवाएं दे सकते हैं। अगर आपको Animation पसंद है तो आप एनीमेशन वीडियो या एक्सप्लेनेर वीडियो बना सकते हैं।

Fiverr पर आप GIGS के रूप में voice over करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। बस आपको 1 हजार रुपये से भी कम में एक mic खरीदना होगा। और आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं।

दूसरा आप कंटेंट राइटिंग करके भी अपनी सर्विस दे सकते हैं और ध्यान रहे Fiverr आपको एक अच्छा मुनाफा देता है। कई अच्छी डील मिल जाती है।

आइये जाने Fiver से आप क्या फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।

1. Content writing

कंटेंट राइटिंग एक स्पेसिफिक niche या फील्ड है जिसमे अलग अलग type के कंटेंट को लिखा जाता है । मेडिकल, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, फ़िल्म या किसी भी प्रकार का कंटेंट।


2. 3D animation

Animation वीडियो बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं। fiverr पर दुनिया के हर कोने से यूज़र्स या buyers होते हैं जिन्हें अपने लिए 2D या 3D एनीमेशन वीडियो चाहिए होता है। तो ऐसे लोगो के लिए आप वीडियो बनाकर सेल कर सकते हैं। याद रहे fiverr एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म हैं जहाँ पैमेंट भी सुरक्षित होता है।

3. Explainer video

यह भी वीडियो मेकिंग वर्क होता है। इसमें आपके प्रोडक्ट को एक्सप्लेन करने के लिए वीडियो बनाई जाती है। जिसे की आपका कोई app है या कोई वेबसाइट या कोई भी online सर्विस जिसे आप वीडियो में दिखाते हैं। जिसे ही एक्सप्लेनेर वीडियो कहा जाता है।

4. Voice over

Voice over अर्थात वीडियो में दी गयी आवाज़। यह सबसे पॉपुलर और अच्छा काम है। अगर आपकी आवाज अछि है या आपको मिमिक्री भी करना आती हो तो आप विभिन्न प्रकार की voice में आवाज़ दे सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ऐसे कई तरह के gigs आप बना सकते हैं और fiverr आपको मौका देता है अपने प्रोडक्ट को सेल करने का।आप fiverr पर वेबसाइट डिज़ाइन, app making से लेके कई काम या सर्विसेज दे सकते हैं।

Hindi Paisa.in
Hindi Paisa.in

We (HindiPaisa.in) love to write and we eager to provide such real information in Hindi, because when we try to find such information in language Hindi that only available in English and in other languages, neither we get the Hindi content nor we find right Hindi content.

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo