Zimo Unveils AeroFlex : इतना सस्ता नेकबैंड सोचा भी नहीं होगा!

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी सोच रहे हो Bluetooth Neckband लेने का तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। आज हम लेकर आए हैं, आपके लिए बहुत ही बढ़िया डील सिर्फ ₹399 रुपए में जबरदस्त नेकबैंड।

Zimo Aero Flex Neckband 

ज़िमो कंपनी ने भारत में सबसे कम कीमत में जबरदस्त ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च कर दिया है। ज़िमो भारत की ही कंपनी हैं, जिसने किफायती वायरलेस नेकबैंड ज़िमो एयरोफ्लेक्स हेडफोन लॉन्च कर दिया है।  ज़िमो एयरोफ्लेक्स हेडफोन धमाकेदार 13mm ड्राइवर के साथ आता है। इस हेडफोन की बैटरी लाइफ बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं। यही नहीं इस ज़िमो एयरोफ्लेक्स हेडफोन में आपको IPX4 जल प्रतिरोध रेटिंग भी मिल जाती है।

ज़िमो एयरोफ्लेक्स हेडफोन को देखा जाए तो ये कम में बॉम्ब ज़िमो कंपनी का एयरोफ्लेक्स हेडफोन काफी किफायती कीमत पर मिल जाता है। ज़िमो एयरोफ्लेक्स नेकबैंड मात्र ₹399 रुपए में मिल रहा है। कंपनी भारतीय बाजार में  ग्राहकों को आकर्षित कीमत पर अच्छा प्रोडक्ट लॉन्च कर रहीं हैं। 

Zimo Aero Flex Neckband के फीचर्स और विशेषताएं

  • ज़िमो एयरोफ्लेक्स नेकबैंड धमाकेदार 13mm के ड्राइवर स्टीरियो साउंड के साथ आता है। इस नेकबैंड के इयरबड मैग्नेटिक आते हैं।
  • ज़िमो कंपनी इस नेकबैंड की बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज पर 18 घंटो की बताई है, जो काफी प्रभावशाली है। इस नेकबैंड को चार्ज करने के लिए टाइप सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा प्रदान की गई हैं। 
  • ज़िमो एयरोफ्लेक्स नेकबैंड ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी वायरलेस कनेक्टिविटी 10 मीटर तक आती हैं।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात इतने कम कीमत में ज़िमो एयरोफ्लेक्स नेकबैंड IPX4 जल प्रतिरोध सेटिंग में आता है। नेकबैंड में 3 कंट्रोल बटन भी है, जिससे फोन कॉल और म्यूजिक कंट्रोल किया जाता हैं।
  • ज़िमो कंपनी अपने इस नेकबैंड को 6 माह की वारंटी भी देती हैं।

Zimo AeroFlex Neckband की प्राइस 

ज़िमो एयरोफ्लेक्स नेकबैंड को देखा जाए तो ये कम में बॉम्ब वाला प्रोडक्ट हैं। मात्र ₹399 में इतने सारे फीचर्स के साथ वायरलेस नेकबैंड मिलना मुमकिन नहीं है।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo