इंदौर देश का पहला नगर निगम जो एनसीडी ग्रीन बॉन्ड्स लाया

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) लेकर आया है सुरक्षित एनसीडी ग्रीन बॉन्ड्स। जिसके ज़रिए इंदौर नगर निगम  ₹244 करोड़ रुपए जुटाना चाहती हैं। भारत में ये पहली बार है जब कोई नगर निकाय अपने बॉन्ड्स को सार्वजनिक व्यक्तिगत निवेशकों  के लिए लेकर आई हैं। ये बॉन्ड्स को 3 से 9 साल के कार्यकाल के लिए पेश किया गया है जिसका ब्याज अर्धवार्षिक रूप में दिया जायेगे।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) 60 मेगावाट कैप्टिव का सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्लांट खरगोन जिले के आशुखेड़ी और समराज गांव में लगाना चाहती हैं। जिसके लिए नगर निगम ये ग्रीन बॉन्ड लाई है, इस बॉन्ड से जुटाए जाने वाले 244 करोड़ रुपए को इस ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट में इस्तमाल किए जायेंगे।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) अपने ग्रीन बॉन्ड्स पर अर्धवार्षिक 8.25% की दर से ब्याज देगा ।इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के बॉन्ड्स को आप ऑनलाइन अपने डीमैट अकाउंट के माध्यम से खरीद सकते है।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के बॉन्ड्स की महत्वपूर्ण जानकारियां

खुलने की तारीख 10 फरवरी 2023
अंतिम तारीख 14 फरवरी 2023
इश्यू साइज₹244 करोड़ रुपए 
प्राइस बैंड₹ 1000 प्रति बॉन्ड
निवेश की न्युनतम राशि₹ 10000 रुपए (10 बॉन्ड्स)
ब्याज भुगतान8.25% से ब्याज दिया जाएगा अर्धवार्षिक आवृत्ति पर
समय सीमा3 से 9 साल के लिए होने बॉन्ड
इंदौर नगर निगम (आईएमसी)

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के ग्रीन बॉन्ड को  इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड और केयर एए स्थिर केयर रेटिंग्स लिमिटेड द्वारा रेटिंग प्रदान की गई हैं।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo