पासपोर्ट आवेदन कैसे करें? | How to Apply for Passport in Hindi

Hello दोस्तों। भारतीय के लिए अब विदेश जाना सरल है साथ ही विदेश जाने के लिए डॉक्यूमेंट बनवाना उससे भी सरल। तो इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Passport कहाँ औऱ कैसे बनवाएं? Passport कितने दिनों में बन जायेगा? तो नमस्कार दोस्तों hindipaisa पर आपका स्वागत है, आइये जानें पासपोर्ट सेवा को बहुत ही सरल और आसान भाषा मे।

आधार कार्ड, पैन कार्ड हो या RTI से लेके अब पसप5 सेवा सभी सेवाओ को भारतीय सरकार ने बहुत ही आसान औऱ फ़ास्ट बना दिया गया है। क्योंकि हर चीज का सोलुशन अब लोकल भाषा मे ऑनलाइन ही उपलब्ध है। आप खुद ही पैन apply कर सकते हैं, आप स्वयं ही आधार डाऊनलोड कर सकते हैं चाहे जो फॉर्म भरना हो आप स्वयं कर सकते हैं तो यही आसान सुविधा पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने पर भी लागू है। अच्छी बात यह है कि Online Passport Apply करने की प्रक्रिया को बेहद ही आसान रखा गया है। सरकार भी इसे बहुत ही सरल औऱ तरीके से पेश करती है जिसे 15 दिन के भीतर बनाया जा सकता है।

अब आपको सर खपाने की जरूरत नही, न ही सरकारी आफिस के चक्कर काटने की। Online पासपोर्ट सेवा से पहले एजेंट लोग बीच मे बहुत पैसा खा जाते थे औऱ कई बार गलत चीजो में फास लेते थे अगर आप भी एजेंट की बारे में सोच रहे हैं तो एक बार इस पूरे आर्टिकल को पढ़ें क्योंकि पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना अब बेहद ही आसान है। वैसे पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया अभी भी थोड़ी लंबी है और ऑनलाइन अप्लाई करने के बावजूद आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा। लेकिन इतना तो तय है कि आपको एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

‌ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाएं और पासपोर्ट के लिए कौन से दस्तावेज व कागज ज़रूरी हैं।

पासपोर्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया!

Online पासपोर्ट एप्पलीकेशन के द्वारा पासपोर्ट आवेदन।
E-Application या नए पासपोर्ट या पासपोर्ट को दोबारा से बनवाने के लिए PASSPORT SEVA पोर्टल या Govt. वेबसाइट पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करना होगा, उसके बाद, दी गयी स्टेप फॉलो करें:-

नए यूज़र वाले बॉक्स पर क्लिक करें। यह आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाएगा।

  1. रेजिस्टर्ड होने के उपरांत उसी आईडी से Log In करें।

(यह सारी Process इतनी ही सरल हैं जितना आप दूसरे एकाउंट्स को Log In करते हैं, घबराएं नही बस स्टेप्स को फॉलो करें। ध्यान रहे, जिस शहर में रह रहे हैं उसका पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आपने अपना नाम वैसे ही लिखा है जैसे कि आपके डॉक्यूमेंट पर मौजूद है।)

  1. लोग इन करके Online Form को डाऊनलोड करें।

(अपना ईमेल आईडी लिखें और Continue पर क्लिक करें। अपना ईमेल, पासवर्ड और इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद Login पर क्लिक करें। नए व पुनः बनवाने के लिए अलग अलग फॉर्म हैं या Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें। )

महत्वपूर्ण जानकारी:- यहां 2 Options हैं। चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरकर फिर वापस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर इसे ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। Basically आपको समय बचाने औऱ जल्दी प्रोसेस करने के लिए फॉर्म को ऑनलाइन ही भरना चाहिए सबसे बड़ा फर्क यह होगा कि ऐसा करके आप समय बचा पाएंगे। हालांकि अगर आप फॉर्म डाउनलोड करके भरना चाहते हैं तो आप Click Here to Download the Soft Copy of the Form पर क्लिक करें। यह Alternative 1 पेज पर पहले सबहेडिंग में दिखता है।

  1. डाऊनलोड फ़ाइल जो कि XML फॉरमेट में होगी, को Fill या भर लें।
  2. अब फॉर्म को भर के Validate करें और सेव करें।

(अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप Click Here to Fill the Application form Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह Alternative 2 पेज के अंदर मौजूद रहता है। Next Page पर आपको नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 Pages या 60 Pages के बीच चुनना होगा, यहां अपनी निजी जानकारियां देनी होगीं। इस बात का ध्यान रहे कि आप जो जानकारी दे रहे हैं वो आपके पास मौजूद डॉक्यूमेंट से पूरी तरह से मेल खाती हों। फॉर्म भर लेने के बाद निचले हिस्से में दायीं तरफ बने Submit Application बटन पर क्लिक करें)

  1. अब उस MXLफ़ाइल अर्थात फॉर्म को अपलोड ई-प्रपत्र के माध्यम से एक्सएमएल फाइल अपलोड करें
  2. उपलोड होने के बाद Pay & Shedule पर क्लिक करें।
    (ध्यान रहे, यहां MXL File ही उपलोड होगी अन्य कोई फ़ाइल या PDF नही, साथ ही फीस पेमेन्ट करके ही आप वेरिफिकेशन के लिए Schedule या Appointment ले सकेंगे।)
  3. एप्पलीकेशन अपलोड करने के उपरांत “Pay and Book Appointment” लिंक पर क्लिक कर पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपना समय या Appointment निर्धारित कर लें।
  4. अब पासपोर्ट सेवा केंद्र को जांचे तथा निर्धारित करें तथा
  5. निर्धारित Passport Seva सेंटर को चुनने के बाद Fees Payment करें।
  6. इसके बाद आप अपने आवेदन का प्रिंट निकाल सकते हैं जिसमें आवेदन संख्या या अपॉइंटमेंट नंबर दिया होता है, जिसे,
  7. अपने डॉक्यूमेंट जैसे कि Birth Certificate, फ़ोटो व पहचान पत्र, अपने घर का प्रमाण पत्र, व दिए गए डॉक्यूमेंट को लेके पासपोर्ट सेवा केंद्र जा सकते हैं जहाँ आपने अपना अपॉइंटमेंट लिया है। अगर आपके पास सारे डॉक्यूमेंट Complete हैं तो आपको मुश्किल से दो से ढाई घंटे लगेंगे। फिर पूरा पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद आपको अपना पासपोर्ट मिल जाएगा, इससे पहले आप इसका स्टेटस भी चेक कर पाएंगे कि आपकी एप्पलीकेशन का प्रोसेस कहाँ तक पहुँचा है। E- Passport आवेदन में पेमेंट मोड:-
    Credit Card
    Debit Card (Master, Visa)
    Internet Banking (Sbi )
    SBI Demand Draft या चालान के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट होगा।

आप ऑनलाइन फीस कैलकुलेटर के माध्यम से पासपोर्ट सेवाओं के लिए लगने वाले शुल्क की गणना कर सकते हैं।

ATM बीमा क्या है? और ATM बीमा क्लेम कैसे करें?

‌Passport क्या है? भारतीय पासपोर्ट क्या है एवं पासपोर्ट के मूल आधार।

Passport एडुकेशन, Travel, Bussiness, मेडिकल, इमरजेंसी, या अपने दोस्तों या परिवारों से मिलने के उद्देश्य से अलग अलग देशों की यात्रा के लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है जिसमें आपकी और आपकी राष्ट्रीय जानकारी होती है जो यह बताता है कि आप किस देश से आये हैं।


सेवाओं की इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए विदेश मंत्रालय ने मई 2010 में पासपोर्ट सेवा परियोजना की शुरुआत की क्योंकि अब दुनिया बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रही है, हमे प्रगति करने के लिए बॉर्डर के पार जुड़ना होगा और सम्बंधों को आगे बढ़ाने के लिए इसमें तरलता लाने के लिए इस योजना की सुरुआत से, पासपोर्ट सेवा सुचारू रूप से जारी है जिसमे चंद दिनों या 1 महीने से भी कम में आप अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

पासपोर्ट सेवा की मदद से पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं की सम्पूर्ण प्रक्रिया आसान एवं सूक्ष्म हो गई है। पासपोर्ट सेवा पोर्टल से पारदर्शिता आई है। इस Online पासपोर्ट सेवा के तहत पासपोर्ट से संबंधित सरकारी अधिकारियों, आवेदकों के विवरणों के सत्यापन के लिए राज्य पुलिस एवं पासपोर्ट की प्रदायगी के लिए भारतीय डाक को एक नेटवर्क के अंतर्गत एक साथ जोड़ा गया ताकि देशभर में पासपोर्ट जारी करने के लिए इनके बीच एक समन्वय स्थापित किया जा सके।

पासपोर्ट क्यों आवश्यक है? | Passports कहाँ Use होता है?

भारत से बाहर जाने वाले या जाने की इच्छा रखने वाले सभी भारतीय नागरिकों को एक वैध पासपोर्ट या यात्रा संबंधी document की जरूरत होती है अतः Passort के बिना किसी देश की सीमा में घुसना कानूनन जुर्म है इसमें आपको सजा मिल सकती है हालांकि नेपाल जाने के लिए भारतीयों को की जरूरत नही पड़ती। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अंतर्गत भारत सरकार विभिन्न तरह के पासपोर्ट या यात्रा संबंधी प्रलेख, जैसे – सामान्य पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, सरकारी पासपोर्ट, आपातकालीन प्रमाण-पत्र एवं पहचान प्रमाण-पत्र पहचान के उद्देश्य से जारी करती है।

तत्काल पासपोर्ट कितने दिनों में बनता है? | तत्काल पासपोर्ट कैसे बनायें?

तत्काल पासपोर्ट कुछ ऐसे लोगो को के लिए होता है जिन्हें तुरंत विदेश जाने की आवश्यकता पड़ती है यह कुछ भी इमरजेंसी हो सकती है। तत्काल पासपोर्ट जारी करने का अंतिम अधिकार पासपोर्ट कार्यालय के पास होता है।
इसमे अगर कार्यालय पुलिस जांच नही करवाना चाहते तो एप्पलीकेशन के अगले दिन आपका पासपोर्ट बना देता है पर यदि पुलिस वेरिफिकेशन करना आवश्यक हो तो Apply करने के 3 दिन बाद आपको पुलिस वेरिफिकेशन होगा तथा उसके अगले दिन आपका पासपोर्ट बन जायेगा।
हालांकि इसमें पुलिस वेरिफिकेशन के बाद रिपोर्ट का इंतज़ार किये बिना ही आपका पासपोर्ट बन जाता है।

अपस्टॉक्स क्या है? । Upstox में पैसे कैसे कमाएं! | What is Upstox in Hindi

नया पासपोर्ट बनाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट | Documents Required for a Fresh Passport

  • Bank Passbook Photocopy (Govt. or Private)
  • A Voter ID Card
  • Aadhaar Card
  • Electricity Bill
  • Rent Agreement
  • Driving License
  • PAN card
  • Landline or Postpaid Mobile Bill
  • Proof of Gas Connection
  • Original Merriage Certificate/Spouse’s या जीवनसाथी की पासपोर्ट प्रति (पासपोर्ट का First और Last Page जिसमें परिवार का पूरा विवरण हो। और पासपोर्ट होल्डर के Husband/Wife के रूप में ऍप्लिकेन्ट्स के नाम का उल्लेख है)
  • Certificate from Employer of reputed companies on letterhead.
  • Income Tax assessment order
  • School leaving certificate
  • Birth certificate
  • सार्वजनिक जीवन बीमा निगमों/कंपनियों द्वारा जारी किया गया पॉलिसी बांड, जिसमें बीमा पॉलिसी होल्डर की जन्म तिथि हो।

Minor या नाबालिग व्यक्ति के पासपोर्ट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट | Documents Required for Minors Fresh Passport

  • Parents के ओरिजिनल पासपोर्ट और Self अटेस्टेड फ़ोटोकॉपी।
  • माता-पिता के नाम पर वर्तमान पते का प्रमाण पत्र/राशन कार्ड
  • Bank Passbook Photo Copy (Govt. or Privateऔर कोई भी ग्रामीण या Nationalize Bank)
  • जन्म प्रमाणपत्र/Birth Certificate
  • सार्वजनिक जीवन बीमा निगमों/कंपनियों द्वारा जारी किया गया पॉलिसी बांड, जिसमें बीमा पॉलिसी होल्डर की जन्म तिथि हो।
  • आधार कार्ड या ई-आधार
  • पैन कार्ड
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र / माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र (School Leaving Certificate)
  • 10th Standard Marksheet

Documents Required for Re-Issue of Passport | पासपोर्ट पुनः जारी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Passport को दुबारा से जरी कराने या Re-issue कराने के लिए सभी दस्तावेज अनिवार्य हैं, आइये दुबारा से जाने किन किन Doc की जरूरत लगेगी।

  • Old Passport / पुराना पासपोर्ट
  • इसके अलावा निचे दिए गए doc की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी:
  • पहले दो और आखिरी दो पेज
  • ईसीआर/गैर-ईसीआर/ ECR औऱ Non-ECR page
  • Validity Page वैधता विस्तार का Page (यदि कोई हो)
  • पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकारी द्वारा किए गए अवलोकन का पृष्ठ (यदि कोई हो)
  • No Objection Certificate (एनओसी) / Intimation Letter

महत्वपूर्ण ध्यान रखने वाली बातें जो आपको पासपोर्ट केंद्र जाते समय रखनी है वह यह है कि सभी Doc की फोटोकॉपी के साथ ओरिजिनल Doc अवस्य लेके जाएं।

Surendra Verma
Surendra Verma

Hey! I am Surendra Verma. Being an analyst and administrator here on takemetechnically, I write content and handle hosting with co-operation. As a tech guy, I have dreams to make companies and startups to create digital jobs in India and in the world. personally, I want to explore the world along with the Moon and space.

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo