Credit Card से पैसे कैसे कमाएं? क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके।

दोस्तों, क्या आप जानते हैं क्रेडिट कार्ड (Credit card) को इस्तेमाल करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए कुछ अलग नहीं करना होता है, जैसे क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते आ रहे हो बस वैसे ही करना होता है। जी हां आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा सकते है बस आपको क्रेडिट कार्ड को सही तरह से इस्तेमाल करना होगा। क्रेडिट कार्ड से आपको 30 से 45 दिन के लिए बिना ब्याज के पैसे मिल जाते हैं।

क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनी कहती है अगर आप महीने की शुरुआत में क्रेडिट कार्ड से जो खर्च करना चाहते हैं उसे करें, वो महीने के अंत में बिल या स्टेटमेंट जनरेट करेंगे। जिसके बाद आपको 10 से 15 दिन मिलेंगे अपने क्रेडिट कार्ड बिल जमा करने के लिए, इस तरह से कंपनी आपको 30 से 45 दिन तक बिना ब्याज के पैसे दे देती है। हम जब भी किसी मर्चेंट को क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते तब क्रेडिट कार्ड कंपनी उस मर्चेंट से उस राशि पर 1 से 2 प्रतिशत राशि को कमाती हैं। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, रेस्टोरेंट बिल, ऑनलाइन  या ऑफलाइन शॉपिंग इत्यादि जगह भुगतान कर सकते हैं। आज हम आपको क्रेडिट कार्ड क्या है  ये नहीं बताएंगे बल्कि आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा पाएंगे।

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे बचायें? (How to save money from Credit Card?)

क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने से आप अपने पैसे तो बचा ही सकते है साथ ही पैसे भी कमा सकते है। आज हम आपको कुछ मुख्य तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा पाएंगे।

नो कोस्ट ईएमआई (No Cost EMI): हम जब भी कभी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं, तो उसके भुगतान करने के समय हमें क्रेडिट कार्ड पर No Cost EMI का विकल्प भी दिया जाता है। No Cost EMI से खरीदारी वस्तु की राशि हमारे क्रेडिट कार्ड से छोटी छोटी किस्तों में कटती है मगर इस विकल्प से पैसे कमाने के लिए ध्यान रखना होगा की वह राशि जिसे हम No Cost EMI से भुगतान करेंगे वो हमारे खाते में होना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड के No Cost EMI विकल्प से पैसे कमाना बड़ा आसान और सरल है। आइए हम आपको एक उदाहरण से समझते हैं, आपको एक मोबाइल फोन ऑनलाइन लेना है। जिसकी कीमत 50000 रुपए है, इस मोबाइल फोन के लिए No Cost EMI का विकल्प दिया जा रहा हैं। आपके पास इतने पैसे अपने सेविंग अकाउंट में मौजूद है पर आप क्रेडिट कार्ड से No Cost EMI के विकल्प से फोन की राशि को छ या नो महीने के लिए लेकर भुगतान कर सकते है। अब आपके खरीदें फोन की राशि आपके क्रेडिट कार्ड से महीने के महीने कट जायेगी।

आपके सेविंग खाते ₹50000 रुपए मौजूद है, जिस पर आप बड़ी ही आसानी से लाभ कमा सकते हैं। आपको अपने खाते की राशि को छ या नो माह के लिए निवेश कर देना होगा उससे जो भी रिटर्न आयेगा वो आपका एक शुद्ध लाभ हो जायेगा। इस तरह आप क्रेडिट कार्ड के No Cost EMI से पैसे कमा सकते हैं।

रिवार्ड प्वाइंट (Reward Point): क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते है। जैसा की पहले ही मैंने आप सबको बताया था, कि जब भी हम अपने क्रेडिट कार्ड से किसी भी मर्चेंट को भुगतान करते है, उस पर क्रेडिट कार्ड कंपनी उस मर्चेंट से 1% – 2% का कमीशन राशि ले लेती है। क्रेडिट कार्ड कंपनी जो कमीशन कमाती है, उसेमें से ही थोड़ा सा अपने ग्राहकों को रिवार्ड प्वाइंट के नाम पर दे देती है। 

लगभग सभी क्रेडिट कार्ड कंपनी अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर रिवार्ड प्वाइंट देती है,साथ ही आजकल उन सभी कंपनियों ने अपनी अपनी रिवार्ड प्वाइंट सिस्टम के अनुसार अपनी रिवार्ड प्वाइंट रीडिमेप्शन ऑनलाइन स्टोर भी शुरू कर दी है। उन स्टोर में ग्राहक को विभिन्न तरह की वस्तु और वाउचर व कूपन कोड उपलब्ध रहते है, जिन्हें ग्राहक अपने रिवार्ड प्वाइंट संख्या के अनुसार ले सकते हैं। रिवार्ड प्वाइंट से हम एयरलाइन टिकट, ऑनलाइन शॉपिंग के वाउचर, बिल भुगतान में छूट जैसे विकल्प का इस्तेमाल कर प्वाइंट को रिडीम कर सकते हैं।

ऑफर्स और कैशबैक (Cashback and Offers): क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग और बिल भुगतान करने पर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता अपने ग्राहकों को कैशबैक देती है। हमने आपको हमारे पिछले लेख में सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया था। सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को उनके साथी ब्रांड के प्लेटफार्म से खरीदी करने पर एक निश्चित दर पर कैशबैक देता है।

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म क्रेडिट कार्ड से गठबंधन कर ग्राहकों को उनके क्रेडिट कार्ड से उस प्लेटफार्म पर खरीदारी करने पर वस्तु के मूल्य में सीधी कटौती कर देते हैं। सरल शब्दों में समझे तो मान लीजिए आपको एक लैपटॉप लेना है जिसकी कीमत ₹50000 रुपए है और आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। वहा एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर सीधे सीधे ₹5000 रुपए ऑफर के माध्यम से कम हों जाएंगे जो लैपटॉप आपको ₹50000 रुपए था वो अब आपको आपके क्रेडिट कार्ड से ₹45000 रुपए में मिल जायेगा।

कम ब्याज दर पर ऋण: क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने का एक और सबसे बड़ा फायदा जो आप को कोई नहीं बताएगा। अगर आप क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल सही तरह से कर रहे हो और समय- समय पर अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करते हो तो आपको भविष्य में लोन कम ब्याज दर पे मिल जाएगा।

जी हां आपने सही पढ़ा जब आप अपना क्रेडिट का कार्ड का बिल समय पर भरते है तो इसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर (Cibil score) पढ़ता है। समय पर क्रेडिट कार्ड बिल जमा करने से आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता हैं। आजकल बैंक और वित्तीय संस्था अपने ग्राहकों को ऋण के ऊपर ब्याज दर उनके सिबिल स्कोर के अनुसार देती है। जब आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो आपको ऋण कम ब्याज दर पर मिल जाएगी वह आपका सिबिल स्कोर कम होगा तो आपको लोन ज्यादा ब्याज दर पर मिलेगा।

क्रेडिट कार्ड के साथ बीमा लाभ : क्रेडिट कार्ड पर हमें कई तरह का बीमा फायदा मिलता है, जिसके बारे में आप में से बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती हैं। बहुत से क्रेडिट कार्ड आपको इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, हेडफोन, घड़ी इत्यादि प्रोडक्ट अगर 6 या 12 महीने में खराब हो जाते है तो आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से क्लेम कर नए प्रोडक्ट ले सकते हैं। कई क्रेडिट कार्ड ग्राहक को पुराने प्रोडक्ट को नए प्रोडक्ट से बदला देते हैं साथ ही कुछ कार्ड नया ही प्रोडक्ट दे देते है।

क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के दौरान ध्यान देने योग्य बातें

  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय सबसे ज्यादा ध्यान रखनी की बात यह है की हमसे उतनी ही लिमिट का खर्चा करे जितनी आप उस महीने में जमा कर पाए अन्यथा आपको  भरी ब्याज देने पढ़ सकता है।
  • जब भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करे तो कोशिश करे कि क्रेडिट कार्ड की साख सीमा का मात्र 40 से 50 फीसदी का ही इस्तेमाल करें। ज्यादा साख सीमा इस्तेमाल करने से आपके सिबिल स्कोर के ऊपर नकारात्मक असर देखा जा सकता है।
  • ज्यादातर लोगों क्रेडिट कार्ड का बिल भरते समय मिनिमम ड्यू राशि जमा करने के चक्कर में भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। हमेशा कोशिश करें अपने क्रेडिट कार्ड के बिल की संपूर्ण राशि को जमा करें।

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न: क्या आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा सकते हैं?

उत्तर: जी हां क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाए जा सकते है उसके लिए हमें हमारे क्रेडिट कार्ड से अनुशासनता से लेन देन करना होगा।

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वाइंट को कैसे रिडीम करते हैं?

उत्तर: क्रेडिट कार्ड से अर्जित किए रिवार्ड प्वाइंट को क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता की वेबसाइट से बड़ी ही आसानी से रिडीम किए जा सकते हैं।

प्रश्न:एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का भुगतान कैसे करे?

उत्तर: एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का भुगतान बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo