किसी गांव, या दूर शहर से आये हुए लोग जो घर का खाना खाना चाहते हैं पर उन्हें लोकल में ऐसा खाना नही मिल पाता । और यहां एक मौका बन जाता है।

1. होम मेड फ़ूड

शहर के अंदर ही एक डिलीवरी कंपनी खोल सकते हैं जो सिटी से सिटी में ही मतलब आपके शहर से बाहर नहीं बल्कि अपने शहर मे ही सर्विस दे। 

2. डिलीवरी बिज़नेस

आप घर और car ही नही बल्कि स्कूटर, Camera, laptop, Bike, mini truck, clothes ओर dresses इस तरह के moveable objects को रेंट पर दे सकते हैं।

3. रेंटल सर्विसेज

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने लोकल शहर के लोगो तक सब्जियां व फल पहुंचा सकते हैं। बस कॉल, online या किसी भी प्रकार से आर्डर लेकर

4. वेजिटेबल डिलीवरी

हालांकि यह business आमतौर पर nature के लिए passion रखने वाले लोगो के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। क्योंकि उतना समय वही दे पाएंगे।

5. इंडोर प्लांट्स

Organic Good या Healthy Food जैसे कि प्रोटीन फूड्स, नेचुरल प्रोटीन फ़ूड लेबल के साथ प्रोसेस किये गए स्प्राउट्स की आप एक पर्टिकुलर शॉप पर सेलिंग कर सकते हैं।

6. ऑर्गेनिक फ़ूड या हेल्दी फूड्स

कम इन्वेस्टमेंट में आप अपना खर्च चला सकते हैं। पुराने तरिको को भूल कर नए व डिजिटल तरीके अपनाये।

7. सिलाई

ये एक ऐसा व्यवसाय जो सिर्फ़ लोकल में नही, बल्कि ऑनलाइन भी बहुत अधिक फैल सकता है। आप 300 से लेके 1500 रुपये तक के गिफ्ट हैंपर खूबसूरत पैकिंग के साथ कर सकते हैं। 

8. गिफ्ट्स हैंपर

Indore decoration या फिर कह सकते हैं interior decoration । इंटीरियर डेकोरेशन एक ट्रेंडी Business है। हर कोई आजकल अपने घर को बहुत अच्छे से सजाना चाहता है।

9. इंडोर डेकोरेशन

यह लोकल में सबसे पॉपुलर Business है। आपको अगर फोटोग्राफी करने में मजा आता है या कहें कि आपका passion है तो यह आपके लिए है।

10. वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी

Fiverr एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको कई मौके देता है। आप यहां कई टाइप से यहां पर पैसे कमा सकते हे

11. फाइवर

यहाँ क्लिक करके
डिटेल में जाने की आप इन Small बुसिनेस्सेस को कैसे सेटअप कर सकते हैं