भारतीय शेयर मार्केट में आये दिन नए नए IPO आते रहते हैं, अभी हाल में, LIC से लेके अडानी विल्मार और ओयो, ixigo , wellness forever medical, mobikwik जैसे बड़े और जाने पहचाने नाम हैं जिनका IPO आने वाला है, आप चाहें तो यहां Upcoming IPO पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Basically, IPO का फूल फॉर्म इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग होता है। जब कंपनी बडी हो जाती है और कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो वह आम लोगो से पैसा जुटाती है और यह भारत सरकार की कुछ बॉडीज हैं उनमें रजिस्टर होने के बाद हो पाता है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और NSDL जैसी बॉडीज के नेतृत्व में होता है। IPO में कंपनी के स्टैक को शेयर में बांट दिया जाता है और एक कीमत फिक्स कर दी जाती है उस फिक्स्ड कीमत पर कोई बहु व्यक्ति कम से कम 1 शेयर से लेके हजारों शेयर खरीद सकता है।
देश में कई प्राइवेट कंपनियां हैं. इनमें कई कंपनियां परिवार, स्वयं या कुछ शेयर होल्डर आपस में मिलकर चलाते हैं. जब इन कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है तो ये खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराती हैं और इसका सबसे कारगर तरीका है IPO यानी Initial Public Offer जारी करना, IPO सबसे आसान तरीका है पैसा जुटाने का। शेयर बेचना मतलब अब कंपनी के कई मालिक हैं, अगर आपने 1 शेयर भी खरीदा है तो आप भी उसके उतने स्टैक के मालिक हैं।
शेयर कहाँ से खरीद सकते हैं?
आप शेयर ऑनलाइन खरीद सकते हैं, आपको डिमैट एकाउंट खुलवाना होगा। और आपके वेरिफिकेशन के बाद आप भी रजिस्टर यूजर बनकर शेयर खरीद पाएंगे। आप zerodha जैसे कई सारे आप्लिकेशन पर एकाउंट बनाकर शेयर मार्केट में पैसा लगा पाएंगे या किसी भी कंपनी का शेयर खरीद पाएंगे।
यह कुछ बेस्ट और पॉपुलर ट्रेडिंग अप्प हैं जहां से आप भरतीय बाजार में ट्रेडिंग कर पाएंगे।
Upstox
Zerodha Kite
Angel Broking
Groww
5Paisa Online trading app
Sharekhan App
Motilal Oswal MO Investor App
Zerodha Trading App
Zerodha Trading App एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है, आप इस लिंक से डाऊनलोड करके
रजिस्टर हो सकते हैं, 24 से 48 घंटों में आपको यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा उसके बाद आप Zerodha Kite App की मदद से Reliance, Tata, Sbi या Lic या किसी भी कंपनी के शेयर खरीद पाएंगे। हालांकि LIC का IPO आने के बाद ही उसे खरीद पाएंगे।
Demat Account होना चाहिए
किसी निवेशक को अगर IPO में निवेश करना है तो सबसे पहले उसके पास एक Demat Account होना चाहिए. Demat Account आप किसी भी ब्रोकिंग फर्म से खोल सकते हैं. लेकिन आपको हमेशा Demat Account एक जानी-मानी ब्रोकिंग फर्म से खोलना चाहिए. अब लोगों को शेयर अलॉटमेंट पेपर फॉर्म में नहीं बल्कि Demat फॉर्म में होता है, इसलिए IPO में निवेश के लिए Demat Account होना अनिवार्य है. Demat Account में ही आपके शेयर अलॉट होते हैं. DEmat एकाउंट अब कठिन या के दिनों का प्रोसेस नही है। आप ऊपर दिए गए किसी भी एप्पलीकेशन से इसे पूरा कर सकते हैं।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शॉपिंग करने जैसा नही है, आपको मार्किट को रीड करना पड़ेगा, जितना ज्यादा इसपे आप ध्यान से ट्रेडिंग करेंगे आपके लिए यह उतना ही फायदेमंद होगा।
IPO के प्रकार
IPO का हिंदी में मतलब प्रथम जन प्रस्ताव होता है
आईपीओ दो तरह के होते हैं:—
IPO दो तरह के होते हैं। दोनों की अपनी खासियत होती है।
आईपीओ को दो तरह से बांटने का कारण उसकी कीमतों का निर्धारण होता है.
बुक बिल्डिंग आईपीओ (Book Building IPO)
फिक्स्ड प्राइस आईपीओ (Fixed Price IPO)
आईपीओ में इनवेस्ट कैसे किया जाता है?
आईपीओ जारी करने वाली कंपनी अपने आईपीओ को इनवेस्टर्स या आम लोग जो इन्वेस्ट करने चाहते हैं, के लिए 7-10 दिनों के लिए ओपन करती है. इनवेस्टर उन 7 से 10 दिनों के भीतर ही खरीद सकता है. कोई कंपनी अपने आईपीओ जारी करने की अवधि सिर्फ 3 दिन भी रखती है तो
दिये गए निश्चित दिनों के अंदर रजिस्टर्ड ब्रोकरेज के जरिए आईपीओ में इनवेस्ट कर सकते हैं. अब अगर आईपीओ फिक्स प्राईस इश्यू है तो आपको उसी फिक्स प्राईस पर आईपीओ के लिए अप्लाई करना होगा, और अगर आईपीओ बुक बिल्डिंग इश्यू है तो आपको उस बुक बिल्डिंग इश्यू पर ही बिड लगानी होगी.
nice information